Rohit Sharma Retirement: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर कयास लग रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे, लेकिन इन कयासों में कितनी सच्चाई है? क्या सच में रोहित शर्मा रिटायर होने वाले हैं? दरअसल बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के कयासों पर बड़ा अपडेट दिया है. इस सीनियर अधिकारी ने रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के कयासों और अटकलों को पूरी तरह खारिज कर दिया है.


'वह रिटायर कब होंगे, यह फैसला उनको लेना है...'


बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा कि रोहित शर्मा के साथ रिटायरमेंट को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है. इस तरह की बातें पूरी तरह से अफवाह हैं, हम इन अफवाहों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. हम इस तरह की अफवाहों को कोई पहली बार नहीं सुन रहे हैं, ऐसी अफवाहों को हम पहले भी सुनके रहे हैं. यह सही बात है कि रोहित शर्मा मुश्किल समय से गुजर रहे हैं, लेकिन वह रिटायर कब होंगे, यह फैसला उनको लेना है. अब तक हमने रोहित शर्मा की ओर से रिटायरमेंट संबंधी कोई बात नहीं सुनी है. इस समय हमारा फोकस बाकी बचे टेस्ट मैचों पर है.


बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा का बल्ला बुरी तरह फ्लॉप रहा है. इसके अलावा पिछली 10 पारियों में रोहित शर्मा महज एक बार पचास रनों का आंकड़ा छू पाए हैं. आंकड़े बताते हैं कि रोहित शर्मा ने अपनी पिछली 10 पारियों में क्रमशः 3, 10, 6, 3, 11, 18, 8, 0, 52 और 2 रन बनाए हैं. साथ ही रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर लगातार संघर्ष कर रहे हैं. पिछले दिनों घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने 3-0 से हराया था. इसके बाद रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के अलावा कप्तानी पर खूब सवाल उठे थे.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: काश बुमराह को मिला होता बाकी गेंदबाजों का साथ...! बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बॉलर्स ने किया भारत का बेड़ा गर्क


IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने तोड़ा जो रूट का बड़ा रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बने