Miracle Man Part Two: ऋषभ पंत आईपीएल 2024 के ज़रिए मैदान पर वापसी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत पिछले सीज़न इंजरी के चलते नहीं खेल सके थे, जो उन्हें कार एक्सीडेंट से हुई थी. दिसंबर, 2022 को हुए कार एक्सीडेंट में पंत गंभीर रूप से घायल हुए थे. लेकिन अब वह वापसी के बहुत करीब हैं. लेकिन पंत के लिए करीब 14 महीनों का वापसी का सफर आसान नहीं रहा. बीसीसीआई ने डॉक्यूमेंट्री के ज़रिए पंत के इस सफर को दिखाया है.
बीसीसीआई ने पंत की 'मिरेकल मैन' के नाम से डॉक्यूमेंट्री बनाई, जिसका आज (16 मार्च) दूसरा पार्ट रिलीज़ किया गया. डॉक्यूमेंट्री में नेशनल क्रिकेट एकेडमी के फिजियोथेरेपिस्ट थुलासी युवराज, धनंजय कौशिक और परफॉर्मेंस निशांता बरदोलोई ने पंत के पूरे सफर को बताया.
डॉक्यूमेंट्री के दूसरे पार्ट में पंत के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में पहुंच जाने की बाद की ज़्यादा चीज़ें शेयर की गईं. दूसरा पार्ट करीब 9 मिनट लंबा है. इसमें पंत ने भी अपने सफर के बारे में बात की.
पंत ने कहा, "सबसे पहले मैं कहूंगा कि रिहैब बहुत परेशान करता है. रिहैब के बारे में सबसे खराब चीज़ यह कि आपको एक ही चीज़ रोज़ाना करनी होती है. लेकिन आपको ऐसा करना होता है क्योंकि आपके पास दूसर कोई ज़रिया नहीं है. आपको वही चीज़ बार-बार करनी है, उन्हीं लोगों को देखना है. लेकिन जितना बोरिंग आप करते हैं, आप उतना ही अच्छे होते हैं."
उन्होंने आगे कहा, "एनसीए में लोग बहुत अच्छे हैं. मुझे निजी तौर पर लगता है कि नितिन भाई बहुत अच्छे हैं, मैं कहूंगा तुलसी भाई वहां थे, रजनी वहां था, धनंजय भाई वहां थे. हर कोई चाहता है कि आप रिकवर हों. इतने लंबी इंजरी में निराशा होती रहती है और उस वक़्त पर एनसीए के लोग बहुत सपोर्टिव थे. " यहां देखिए डॉक्यूमेंट्री के दोनों पार्ट...
ये भी पढे़ं...
IPL 2024: यूएई में खेला जाएगा आईपीएल का दूसरा हिस्सा? लोकसभा चुनाव की वजह से लिया जा सकता है फैसला