BCCI ने महिला टीम की अनुबंध सूची जारी की, इन तीन खिलाड़ियों को मिलेगी सबसे ज्यादा सैलरी
BCCI ग्रेड ए वाली खिलाड़ियों को 50 लाख, ग्रेड बी वाली खिलाड़ियों को 30 लाख और ग्रेड सी वाली खिलाड़ियों को 10 लाख रुपये सालाना देती है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम (सीनियर) की अनुबंध सूची जारी कर दी है. यह अनुबंध अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021 तक होगा. बीसीसीआई की नई अनुबंध सूची में कुछ खिलाड़ियों को पहली बार अनुबंध मिला है, तो कुछ खिलाड़ियों को अनुबंध से बाहर कर दिया गया है. बीसीसीआई महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को तीन कैटगरी में सैलरी का भुगतान करती है. ये कैटगरी ग्रेड ए, ग्रेड बी और ग्रेड सी होती हैं.
BCCI ग्रेड ए वाली खिलाड़ियों को 50 लाख, ग्रेड बी वाली खिलाड़ियों को 30 लाख और ग्रेड सी वाली खिलाड़ियों को 10 लाख रुपये सालाना देती है. इस बार ग्रेड ए में सिर्फ तीन खिलाड़ियों को ही जगह मिली है. इसमें हरमनप्रीत कौर, पूनम यादव और स्मृति मंधाना शामिल हैं.
NEWS: BCCI announces Annual Player Contracts for #TeamIndia (Senior Women) for the period from October 2020 to September 2021.
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 19, 2021
Details 👉 https://t.co/jJKSarT8xn pic.twitter.com/suSJUkm2zw
बता दें कि टी20 क्रिकेट में धमाल मचाने वाली ओपनर बल्लेबाज़ शफाली वर्मा को नई अनुबंध लिस्ट में प्रमोट किया गया है. वह पहले ग्रेड सी में थीं, लेकिन अब उन्हें ग्रेड बी में शामिल किया गया है. वहीं स्टार खिलाड़ी वेदा कृष्णामूर्ति को किसी भी ग्रेड में नहीं चुना गया है.
बीसीसीआई ने ग्रेड ए में तीन, ग्रेड बी में 10 और ग्रेड सी में कुल छह खिलाड़ियों को जगह दी है. सीनियर खिलाड़ी और पूर्व कप्तान मिताली राज को ग्रेड बी में रखा गया है. इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्ज और झूलन गोस्वामी जैसी स्टार खिलाड़ी भी ग्रेड बी में हैं.
ग्रेड ए- हरमनप्रीत कौर, एस. मंधाना, पूनम यादव.
ग्रेड बी- मिताली राज, झूलन गोस्वामी, दीप्ति शर्मा, पूनम राउत, राजेश्वरी गायकवाड़, शेफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, तान्या भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्ज.
ग्रेड सी- मानसी जोशी, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्रकार, हरलीन देओल, प्रिया पुनिया और ऋषा घोष.