बीसीसीआई का चौंकाने वाला फैसला, दूसरे टेस्ट से पहले चेन्नई के पिच क्यूरेटर को हटाया गया
टीम इंडिया को चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों करारी हार मिली. इस हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पिच को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट शुरू होने से पहले ही चेपक स्टेडियम को पिच क्यूरेटर को हटा दिया गया है.
IND Vs ENG: चेन्नई के चेपक मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 227 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 13 फरवरी से दूसरा टेस्ट मैच भी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही खेला जाना है. बीसीसीआई ने हालांकि दूसरे टेस्ट से पहले एक बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने चेन्नई के मैदान की पिच की देखरख करने वाले क्यूरेटर को हटा दिया है. इंडियन टीम मैनेजमेंट अब ग्राउंड्समैन वी. रमेश कुमार के साथ मिलकर पिच का जिम्मा संभाल रहा है.
रमेश कुमार की अगुवाई में पिच में बदलाव देखने को मिलेगा. सामने आई जानकारी के मुताबिक अब पिच में लाल की बजाए काली मिट्टी का इस्तेमाल किया जाएगा. पहले टेस्ट मैच के बाद ही क्यूरेटर तपोश चटर्जी की छुट्टी कर दी गई थी. तपोश को अब विजय हजारे ट्रॉफी मैचों के लिए इंदौर और जयपुर के मैदानों की पिच तैयार करने की जिम्मेदारी मिली है.
बीसीसीआई का तपोश को हटाने वाला फैसला काफी चौंकाने वाला है. तपोश को क्यूरेटर्स के इलीट पैनल में शामिल किया गया था. उनके अलावा आशीष भौमिक, जो इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए मोटेरा स्टेडियम की विकेट तैयार करेंगे, प्रशांत के, सुनील चौहान, और प्रकाश अधव इस पैनल में शामिल हैं. पहले इमर्जिग पैनल में पांच अन्य क्यूरेटर थे.
हर हाल में जीतना होगा दूसरा टेस्ट
रमेश कुमार को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक कोई भी पिच तैयार करने का अनुभव नहीं है. रमेश कुमार को सीधे ही इंटरनेशनल मैच के लिए पिच तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है. तपोश को हटाने का फैसला कहीं ना कहीं पिच को लेकर खिलाड़ियों की नाराजगी से भी जुड़ा हुआ है.
टीम प्रबंधन की देखरेख में दूसरे टेस्ट के लिए विकेट तैयार किया जा रहा है. पिच को उचित पानी नहीं मिला है. पहले टेस्ट के लिए सतह में लाल मिट्टी थी और दूसरे मैच के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पिच में काली मिट्टी है.
टीम इंडिया को हर हाल में जीतना होगा क्योंकि इससे उसके वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइलन में पहुंचने की उम्मीदें बनी रहेंगी.
IPL 2021: 292 खिलाड़ी हुए शॉर्ट लिस्ट, सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन का बेस प्राइज जानें