BCCI ने उठाया बड़ा कदम, संजय मांजरेकर को कमेंट्री पैनल से हटाया
संजय मांजरेकर पिछले कुछ समय से अपने बयानों की वजह से विवादों में रहे हैं. इसी वजह से बीसीसीआई संजय मांजरेकर से नाराज चल रहा था.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर को कमेंट्री पैनल से हटा गया है. संजय मांजरेकर बीसीसीआई के कमेंट्री पैनल का पिछले काफी लंबे समय से हिस्सा थे. बीसीसीआई के इस कदम के बाद संजय मांजरेकर आईपीएल के 13वें सीजन में कमेंट्री करते हुए नज़र नहीं आएंगे.
12 मार्च को दक्षिण अफ्रीका और इंडिया के बीच पहले वनडे मैच की कमेंट्री टीम में संजय मांजरेकर नहीं थे. हालांकि यह मैच बिन गेंद खेले ही रद्द हो गया था. संजय मांजरेकर के अलावा सुनील गावस्कर, एल शिवरामाकृष्णण और मुरली कार्तिक बीसीसीआई के कमेंट्री पैनल का हिस्सा बने हुए हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं बोर्ड संजय के काम से खुश नहीं था.
कोरोना वायरस की वजह से बीसीसीआई को इस वक्त काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज को कोरोना वायरस की वजह से रद्द कर दिया गया है. वहीं आईपीएल की तारीखों को भी बढ़ाकर 29 मार्च से 15 अप्रैल कर दिया गया है.
विवादों में रहे हैं संजय माजरेकर
संजय मांजरेकर पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान विवादों में आए थे. संजय मांजरेकर ने रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल करने पर सवाल उठाए थे. हालांकि सेमीफाइनल में जडेजा ने संजय मांजरेकर को अपने प्रदर्शन से गलत साबित कर दिया था.
हालांकि संजय मांजरेकर के के साथ जुड़े विवादों का सिलसिला इसके बाद भी नहीं थमा. संजय मांजरेकर ने अनुभवी क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्षा भोगले को लेकर भी सवाल खड़े किए. लेकिन बाद में संजय मांजरेकर ने माफी भी मांगी थी.
IPL 2020: आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक शुरू, सौरव-शाहरुख पहुंचे, हो सकते हैं ये बड़े फैसले