Kevin Pietersen India Battting Coach: भारतीय क्रिकेट टीम के अंदर सबकुछ सही नहीं चल रहा है. ऐसी खबरों ने पिछले कुछ सप्ताह से सबका ध्यान खींचा हुआ है. चूंकि भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बहुत खराब प्रदर्शन किया था. इसलिए एक रिपोर्ट अनुसार BCCI ने नए बल्लेबाजी कोच की तलाश शुरू कर दी है. अब इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच का रोल अदा करने के प्रति दिलचस्पी दिखाई है.


अभी भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में हेड कोच, गौतम गंभीर, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल, सहायक कोच अभिषेक नायर और रायन टेन डोइशे शामिल हैं. क्रिकबज अनुसार बीसीसीआई इस कोचिंग स्टाफ में एक बल्लेबाजी कोच को जोड़ना चाहता है. दरअसल एक सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब देते हुए केविन पीटरसन ने बताया कि वो भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच पद पर काम करने के इच्छुक हैं. हालांकि अब तक बीसीसीआई की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है कि वह बल्लेबाजी कोच नियुक्त करना चाहता है. मगर रिपोर्ट अनुसार डोमेस्टिक क्रिकेट के कुछ बड़े नामों को इस पद के लिए प्राथमिकता दी जा सकती है.


गौतम गंभीर के हेड कोच बनने से पहले विक्रम राठौड़ भारतीय टीम के बैटिंग कोच हुआ करते थे. विक्रम ने राहुल द्रविड़ ही नहीं बल्कि उनसे पहले हेड कोच रहे रवि शास्त्री के अंडर भी बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाई थी. उनसे पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज संजय बांगर भी बैटिंग कोच के तौर पर काम कर चुके हैं.


बता दें कि गौतम गंभीर खुद एक समय भारतीय टीम के टॉप बल्लेबाज हुआ करते थे. बल्लेबाजी की कोचिंग वो भी दे सकते हैं, वहीं उन्हें अभिषेक नायर और रायन टेन डोइशे के रूप में सहायक कोचों का साथ मिल रहा है. मगर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो BCCI, अभिषेक नायर और रायन की भूमिकाओं का आंकलन कर रहा है और जल्द कड़ा एक्शन ले सकता है.




यह भी पढ़ें:


Durbar Rajshahi BPL: कंगाली में चल रही बांग्लादेश लीग, खिलाड़ियों को नहीं मिली सैलरी, टीम मालिक बना रहा बहाने