BCCI ने जारी की Mohammed Shami की फिटनेस रिपोर्ट, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने पर बड़ा खुलासा
Mohammed Shami Injury Update: BCCI ने मोहम्मद शमी की चोट पर बहुत बड़ा अपडेट जारी किया है. उनके बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने पर भी बड़ी जानकारी सामे आई है.
Mohammed Shami Fitness Update: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मोहम्मद शमी की फिटनेस पर अपडेट जारी किया है. कुछ दिन पहले बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में उनकी फिटनेस की जांच हुई थी. अब जांच की रिपोर्ट में पाया गया है कि शमी अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पाया कि शमी की घुटने की चोट को ठीक होने में अभी समय लगेगा. बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी 2 टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे.
भारतीय तेज गेंदबाज को अभी बाएं घुटने में सूजन की समस्या है, जिसके चलते उन्हें अपने गेंदबाजी वर्कलोड को मैनेज करना होगा. बताया गया कि यह सूजन उन्हें लंबे समय के बाद लंबे गेंदबाजी स्पेल डालने के कारण आई है. शमी ने रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में बंगाल के लिए 43 ओवर गेंदबाजी की थी.
बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में शमी फिलहाल मेडिकल स्टाफ की सलाह पर अपनी स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग को बेहतर करने पर काम करते रहेंगे. शमी ने कुछ सप्ताह पूर्व रणजी ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम में रिटर्न किया था, उसके बाद उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेलते देखा गया. मगर मेडिकल जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि लंबे फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए शमी को अपनी फिटनेस पर और अधिक काम करने की जरूरत है.
21 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज हुआ था, जिसमें अभी तक शमी को खेलते हुए नहीं देखा गया है. विजय हजारे ट्रॉफी में शमी का खेलना इसी बात पर निर्भर होगा कि उनके घुटने की स्थिति कैसी है. BCCI की मेडिकल टीम ने शमी की फिटनेस पर करीब से नजर बनाई हुई है. फिलहाल अच्छी खबर यह है कि शमी की एडी' की चोट पूरी तरह ठीक हो गई है, जिसके लिए उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी.
यह भी पढ़ें: