वर्ल्ड कप की हार का ठीकरा सिलेक्शन कमेटी पर फूटा, अध्यक्ष चेतन शर्मा समेत पूरी समिति बर्खास्त
BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद बड़ा एक्शन लिया है. बोर्ड ने चेतन शर्मा और पूरी सिलेक्शन कमिटी को बर्खास्त कर दिया है.
![वर्ल्ड कप की हार का ठीकरा सिलेक्शन कमेटी पर फूटा, अध्यक्ष चेतन शर्मा समेत पूरी समिति बर्खास्त BCCI sacks Chetan Sharma-led senior national selection committee, know complete details वर्ल्ड कप की हार का ठीकरा सिलेक्शन कमेटी पर फूटा, अध्यक्ष चेतन शर्मा समेत पूरी समिति बर्खास्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/18/a4e012b721139d347caf0d5cbbe2071e1668786767546127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BCCI Sacks National Selection Committee: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की असफलता के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा एक्शन लिया है. दरअसल, बीसीसीआई ने सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन चेतन शर्मा समेत पूरी टीम को बर्खास्त कर दिया है. उनपर यह गाज टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद गिरा है. बर्खास्तगी के बाद बीसीसीआई ने खाली पदों के लिए नए आवेदन भी निकाल दिए है.
सिलेक्शन कमिटी पर फूटा हार का ठीकरा
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया इंग्लैंड से 10 विकेटों से हार गई थी. इस हार के साथ ही भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप 15 साल बाद जीतने का सपना टूट गया था. अब बीसीसीआई ने भारतीय टीम की इस नाकामी का ठीकरा सिलेक्शन कमिटी पर फोड़ा है. बीसीसीआई ने भारतीय टीम को मिली इसी नाकामयाबी के बाद चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी को बर्खास्त करने का फैसला किया है. वहीं बोर्ड ने शुक्रवार को ही राष्ट्रीय सिलेक्शन कमिटी के रिक्त पदों के लिए नए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
कौन कर सकता है आवेदन
बीसीसीआई द्वारा नए जारी किए गए आवेदन को भरने के लिए कुछ मानदंडों का पूरा होना जरूरी है. बीसीसीआई की प्रेस रिलीज के अनुसार वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकता है जो बीसीसीआई के द्वारा दिए गए निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करता होगा.
आवेदन करने वाले कम से कम 7 टेस्ट या 30 फर्स्ट क्लास मैच या 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेला हो.
इसके अलावा आवेदन करने वाले का क्रिकेट से संन्यास लिए हुए कम से कम 5 साल हो गया हो.
बीसीसीआई द्वारा जारी आवेदन देने की आखिरी तारीख 28 नवंबर है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)