टीम इंडिया को दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ी राहत मिलती दिख रही है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दावा किया है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा अपनी हैमस्ट्रिंग इंजरी से उबर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे.
साहा को मौजूदा समय में इंडिया का नंबर वन विकेटकीपर माना जाता है. आईपीएल में प्लेऑफ मुकाबलों के दौरान साहा हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए थे. बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते जानकारी दी थी कि वह जल्द ही ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर साहा की उपलब्धता को लेकर फैसला लेगा.
सौरव गांगुली ने कहा, ''लोगों को मालूम नहीं है कि बीसीसीआई कैसे काम करता है. साहा को मालूम है कि वह दो हैमस्ट्रिंग इंजरी का सामना कर रहे थे. लेकिन वह टेस्ट सीरीज तक पूरी तरह से फिट होंगे.''
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साहा के अलावा टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत का चयन भी हुआ है. पंत के ऑउट ऑफ फॉर्म होने की वजह से साहा को टीम इंडिया में प्राथमिकता दी जा सकती है.
सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा की चोट को लेकर भी चुप्पी तोड़ी है. सौरव गांगुली का कहना है कि रोहित शर्मा 70 फीसदी ही फिट हैं इसलिए ट्वेंटी-ट्वेंटी और वनडे सीरीज के लिए उनका चयन नहीं हुआ है. रोहित शर्मा को हालांकि टेस्ट टीम में चुना गया है.
स्टीव स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों को दी चेतावनी, बोले- इस बात से नहीं लगता बिल्कुल भी डर
CSK की कप्तानी छोड़ सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी, इस खिलाड़ी को मिलेगा अगुवाई का मौका