Test Cricket: भारत ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से धराशाई कर दिया है. वहीं धर्मशाला में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने सीरीज की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है, जिसमें इंग्लैंड की टीम को पारी और 64 रन से करारी हार का स्वाद चखना पड़ा है. भारत की जीत के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बहुत बड़ा ऐलान करते हुए बताया है कि बोर्ड अब 'टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव योजना' लॉन्च करने वाला है, जिसके तहत टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को खूब फायदा होगा.
टेस्ट क्रिकेटरों की बम्पर लॉटरी
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस नई योजना का X पर ऐलान करते हुए लिखा, "मुझे यह बताने में बेहद खुशी हो रही है कि मेंस क्रिकेट टीम के लिए 'टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव योजना' शुरू की जा रही है. इससे हमारे खिलाड़ियों को अधिक वित्तीय सहायता मिलेगी और उनके करियर में स्थिरता आ सकेगी. 'टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव योजना' 2022-2023 सीजन से मान्य होगी. इस योजना के तहत टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को 15 लाख प्रति मैच की फीस के अलावा एक अन्य इनाम भी दिया जाएगा."
कैसे होगा भारतीय टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ियों को फायदा?
मौजूदा समय की बात की जाए तो अभी टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों को एक मैच के लिए 15 लाख रुपये फीस मिलती है, लेकिन अब इन खिलाड़ियों के पास इंसेंटिव पाने का भी मौका होगा. इस योजना से एक अहम पहलू भी जोड़ा गया है. अगर कोई खिलाड़ी पूरे सीजन में 75 प्रतिशत या उससे अधिक मैच खेलता है तो उन्हें प्रत्येक मैच के लिए 45 लाख रुपये की राशि इंसेंटिव के तौर पर मिलेगी. दूसरी ओर प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले खिलाड़ियों को 22.5 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी.
अगर कोई खिलाड़ी 50 प्रतिशत मैच खेलता है तो उसे प्रति मैच 30 लाख रुपये दिए जाएंगे और प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले खिलाड़ियों को 15लाख रुपये प्रति मैच इंसेंटिव के तौर पर मिलेंगे. अगर कोई खिलाड़ी पूरे सीजन में 50 प्रतिशत से कम मैच खेलता है तो उसे कोई इंसेंटिव नहीं दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: धर्मशाला में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, 112 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐसा