BCCI सेक्रेटरी जय शाह हैल्लो हॉल ऑफ फेम अवार्ड 2023 से सम्मानित, जानिए क्यों मिला सम्मान
Jay Shah Hall of Fame Award 2023: बीसीसीआई सचिव जय शाह को खेलों के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए हैल्लो हॉल ऑफ फेम अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है.
![BCCI सेक्रेटरी जय शाह हैल्लो हॉल ऑफ फेम अवार्ड 2023 से सम्मानित, जानिए क्यों मिला सम्मान BCCI Secretary Jay Shah awarded Hello and Hall of Fame Award 2023 Here Know Latest News BCCI सेक्रेटरी जय शाह हैल्लो हॉल ऑफ फेम अवार्ड 2023 से सम्मानित, जानिए क्यों मिला सम्मान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/bd9ee916639e67f18bb302089557733e1681735693911428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jay Shah: बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) को हैल्लो अवार्ड (Hello Award) से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा जय शाह को हॉल ऑफ फेम अवार्ड 2023 (Hall of Fame Award 2023) से नवाजा गया है. दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह को खेलों के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया है. बहरहाल, बीसीसीआई के सोशल मीडिया (Social Media) हैंडल से एक फोटो शेयर किया गया है. इस फोटो में जय शाह अवार्ड लेते नजर आ रहे हैं.
घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट की प्राइज मनी में बंपर इजाफा
सोमवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट की प्राइज मनी में बंपर इजाफे का एलान किया. अब इस एलान के बाद रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट जीतने वाली टीम की प्राइज मनी पहले से तकरीबन डबल हो गई है. जबकि विजय हजारे ट्रॉफी में विजेता और दूसरे नंबर की टीम की प्रइाज मनी तीन गुना तक बढ़ गई है. महिला क्रिकेट की राशि में भी बंपर बढ़ोतरी हुई है. अब महिला खिलाड़ियों को पहले के मुकाबले तकरीबन आठ गुणा ज्यादा पैसे मिलेंगे. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
Heartiest congratulations to our Honorary Secretary Mr @JayShah for being awarded Hello! Hall of Fame Award 2023 for his contribution in the field of sports. pic.twitter.com/8A9xBWibdk
— BCCI (@BCCI) April 17, 2023
अब घरेलू टूर्नामेंट में कितने पैसे मिलेंगे?
दरअसल, अब तक रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम को प्राइज मनी के तौर पर दो करोड़ रूपए मिलते थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर पांच करोड़ कर दिया गया है. पहले रणजी ट्रॉफी फाइनल में हारने वाली टीम को 1 करोड़ रूपए मिलते थे, लेकिन अब 3 करोड़ रूपए मिलेंगे. इसके अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को भी 50 लाख रूपए दिए जाएंगे. घरेलू क्रिकेट के दूसरे सबसे बड़े टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के विनर को पहले 30 लाख की राशि मिलती थी, लेकिन अब 1 करोड़ रूपए दिए जाएंगे. जबकि इसके अलावा दूसरे नंबर की टीम 15 लाख की जगह 50 लाख रूपए मिलेंगे.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: क्या चिन्नास्वामी में CSK को हरा पाएगी RCB? जानिए पिच रिपोर्ट और आंकड़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)