Jay Shah ICC BCCI: बीसीसीआई सचिव (BCCI Secretary) जय शाह (Jay Shah) को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) के वित्त और वाणिज्यिक मामलों की समिति (Finance and Commercial Affairs Committee) का प्रमुख चुना गया है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस बात का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है. सूत्रों के मुताबिक जल्द ही इसका ऐलान किया जा सकता है. 


आईसीसी चैयरमैन ग्रेग बार्कले दूसरे कार्यकाल के लिए चुने गए


वहीं, न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) को सर्वसम्मति से आईसीसी (ICC) का चेयरमैन चुना गया. ग्रेग बार्कले को दूसरी बार इस पद के लिए चुना गया है, ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 2 साल का होगा. दरअसल, आईसीसी चैयरमैन पद के लिए जिम्बाब्वे के तावेंग्वा मुकुहलानी भी दावेदार थे, लेकिन उनके नाम वापस लेने के बाद ग्रेग बार्कले को सर्वसम्मति से दूसरे कार्यकाल के लिए चुन लिया गया. इससे पहले ग्रेग बार्कले को नवंबर 2020 में आईसीसी चेयरमैन के तौर पर चुना गया था.


फिर से चेयरमैन चुना जाना सम्मान की बात- ग्रेग बार्कले


आईसीसी चेयरमैन से पहले ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) न्यूजीलैंड क्रिकेट के चेयरमैन और साल 2015 में आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप के डायरेक्टर थे. आईसीसी चेयरमैन चुने जाने के बाद ग्रेग बार्कले ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) का फिर से चेयरमैन चुना जाना सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि मैं अपने साथी आईसीसी निदेशकों को उनके समर्थन के लिये शुक्रिया करना चाहता हूं.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2022: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग का बयान, कहा- टीम इंडिया में बदलाव की है सख्त जरूरत