Jay Shah Tweet For Indian Women Team: वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी. टीम इंडिया की इस हार से भारतीय प्रशंसको का दिल टूट गया. इस पर हार पर बीसीसीआई सचिव जय शाह, महिला भारतीय टीम के स्पोर्ट में आए. उन्होंने वूमेन टीम के लिए एक दिल छू लेने वाला ट्वीट किया. जह शाह ने कहा कि हम आपके साथ खड़े हैं. 


किया दिल छू लेने वाला ट्वीट


महिला भारतीय टीम की इस हार के बाद जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला टीम इंडिया के लिए एक कठिन हार, लेकिन हम मैदान पर अपनी लड़कियों के जज्बे के लिए गर्व कर सकते हैं. टीम ने अपना सब कुछ दिया और दिखाया कि वे सच्चे योद्धा हैं. हम आपके साथ खड़े हैं, वूमेन इन ब्लू!” जय शाह के इस ट्वीट पर भारतीय फैंस रिएक्शन दे रहे हैं. उनके इस ट्वीट को अब तक 9 हज़ार से अधिक से लोग लाइक कर चुके हैं. 






पुरुष टीम भी सेमीफाइनल से हुई थी बाहर


महिला टीम इंडिया की तरह पुरुष भारतीय टीम भी 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल से बाहर हुई थी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. वहीं महिला भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी. 


फैंस को याद आए महेंद्र सिंह धोनी


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले सेमीफाइनल मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर रनआउट होकर पवेलियन लौटीं. हरमनप्रीत कौर अच्छी पारी खेल रही थीं और टीम को जीत की ओर ले जा रही थीं, लेकिन पारी के 15वें ओवर में वो रन आउट का शिकार हो गईं. उनके इस रन आउट को देख भारतीय क्रिकेट फैंस को महेंद्र सिंह धोनी का 2019 वनडे वर्ल्ड कप का रन आउट याद आ गया. उस विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ धोनी भी टीम के अच्छी पारी खेल रहे थे, लेकिन उनके रन आउट ने पूरा मैच पलट दिया था. 


 


ये भी पढ़ें...


13 साल पहले आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने रचा था इतिहास, ODI में दोहरा शतक लगाने वाले बने थे पहले बल्लेबाज़