BCCI Secretary Jay Shah: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह हाल ही में नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) के उपायुक्त मार्क टेटम (Mark Tatum) से मिले. शाह ने इस मुलाकात के बाद कहा है कि दोनों खेलों के लिए भविष्य काफी शानदार रहने वाला है. बता दें कि NBA, संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स लीग में से एक है. जय शाह और मार्क टेटम की की यह मीटिंग ऐसे समय में आई है जब ICC ने हाल ही में वेस्टइंडीज और USA में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सफल आयोजन किया है, जिसमें भारत विश्व विजेता बना था.
जय शाह ने 'X' के माध्यम से मार्क टेटम के साथ मुलाकात का जिक्र करते हुए बताया, "NBA के उपायुक्त, मार्क टेटम के साथ मीटिंग बढ़िया रही. मार्क आपसे मिलकर और थोड़ा ज्ञान बांट कर बहुत अच्छा लगा. NBA और BCCI के लिए भविष्य काफी शानदार रहने वाला है." याद दिला दें कि 2028 के ओलंपिक खेल अमेरिका के लॉस एंजेलिस में होने हैं, जिसमें क्रिकेट को भी शामिल किया गया है. ऐसे में वर्ल्ड कप का USA में आयोजन और उसके बाद जय शाह का NBA के उपायुक्त से मिलना, संकेत है कि पश्चिमी देशों में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने की मुहिम तेज हो रही है.
IPL और NBA में है सीधी टक्कर
अमेरिका के पास NBA है तो भारत के पास IPL है, जो फ्रैंचाइज़ी स्पोर्ट्स की दुनिया में एक अलग पहचान बना चुकी है. IPL 2024 की बात करें तो इस लीग की ब्रांड वैल्यू करीब 16.4 बिलियन यूएस डॉलर आंकी गई थी. वहीं NBA के पिछले सीजन की बात करें तो इस अमेरिकी लीग ने करीब 10.4 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू जेनरेट किया था. दोनों देशों की लीग्स में कमाई के मामले में सीधी टक्कर है. चूंकि अब पश्चिमी देशों में भी क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने की मुहिम छिड़ गई है, इसलिए बहुत जल्द इंडियन प्रीमियर लीग कमाई के मामले में दुनिया की सभी स्पोर्ट्स लीगों को पीछे छोड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: