ICC Chairman: बीसीसीआई सचिव जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बनने की तरफ देख रहे हैं. मौजूदा वक़्त में शाह बीसीसीआई सचिव के साथ-साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष भी हैं. एसीसी की सालाना आम बैठक (AGM) इंडोनेशिया के बाली में होनी है, जिसमें अध्यक्ष जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के लिए चुनाव लड़ने की चर्चा हो सकती है.


आईसीसी चेयरमैन बनने के लिए जय शाह एसीसी के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे सकते हैं. आईसीसी चेयरमैन यानी अध्यक्ष के लिए नवंबर के महीने में चुनाव होंगे, जिसमें जय शाह हिस्सा ले सकते हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक जय शाह अध्यक्ष पद छोड़ने का कदम उठा सकते हैं. 


नवंबर में होने वाले चुनाव में अगर जय शाह अगर हिस्सा लेते हैं और वो जीत जाते हैं तो वो आईसीसी चेयरमैन बन जाएंगे. चेयरमैन बनने के लिए उन्हें एसीसी के साथ बीसीसीआई का पद भी छोड़ना होगा क्योंकि आईसीसी चेयरमैन स्वतंत्र होता है. मौजूदा वक़्त में ग्रेग बार्कले आईसीसी के चेयरमैन हैं. नवंबर, 2022 को हुए चुनाव में ग्रेग बार्कले को दो साल के लिए दोबारा आईसीसी का चेयरमैन चुना गया था. अब इस साल नवंबर में उनका कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. 


सालाना आम मीटिंग में क्या होंगी चर्चाएं


एसीसी की होने वाली सालाना आम मीटिंग में अगले एशिया कप के लिए वेन्यू पर बात होगी, जो टी20 फॉर्मेट में होगा. रिपोर्ट्स की माने तो ओमान और यूएई कई दावेदारों में से हैं, जहां एशिया कप होस्ट हो सकता है. 


इससे पहले 2023 में खेले गए एशिया कप की मेज़बानी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन भारत का पाकिस्तान दौरे के इंकार के बाद टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में हुआ था. टूर्नामेंट के मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले गए थे. भारत ने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे. टूर्नामेंट का फाइनल भी श्रीलंका की मेज़बानी में हुआ था, जिसमें भारत ने बाज़ी मारी थी. 


 


ये भी पढे़ं...


Sarfaraz Khan: पाकिस्तान के कामरान से लेकर वेस्टइंडीज के गेल तक, जानिए सरफराज खान के सिलेक्शन पर क्या बोले दिग्गज