IND vs SA Final: बारबाडोस में झंडा गाड़ देंगे... BCCI सचिव ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी; अब चैंपियन बनने से बस एक कदम दूर भारत
IND vs SA Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने होंगे. वर्ल्ड कप विजेता को लेकर BCCI सचिव जय शाह ने बहुत पहले भविष्यवाणी कर दी थी.
IND vs SA Final: भारत और दक्षिण अफ्रीका अजेय रहते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में आ पहुंची हैं. अभी उन बातों को केवल 7 महीने बीते हैं जब अहमदाबाद में भारतीय टीम 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से हार गई थी. दरअसल इसी साल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने बहुत बड़ी भविष्यवाणी की थी. शाह का कहना था कि चाहे भारत एकदिवसीय वर्ल्ड कप हार गया हो, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया जरूर जीतकर दिखाएगी.
BCCI सचिव जय शाह उस समय भावुक हो गए थे. उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा - मैं आखिरकार अब वर्ल्ड कप की हार पर स्टेटमेंट दे रहा हूं. 2023 में हम लगातार 10 मैच जीतने के बाद भी भले ही ट्रॉफी ना उठा पाए हों, लेकिन हमने दिल जीता. मैं सभी से यह वादा करना चाहता हूं कि हम 2024 में बारबाडोस में रोहित शर्मा की कप्तानी में जरूर भारत का झंडा गाड़ देगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी हारा नहीं है भारत
याद दिला दें कि 2023 एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने अपने सभी 9 मैच जीते और फिर सेमीफाइनल से होते हुए फाइनल में पहुंची थी. मगर अहमदाबाद में हुए फाइनल में रोहित शर्मा और उनकी सेना, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धराशाई हो गई थी. अब टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत वैसी ही स्थिति में है, लेकिन उसके सामने ऑस्ट्रेलिया के बजाय दक्षिण अफ्रीका की चुनौती है. मौजूदा वर्ल्ड कप में भी भारत ग्रुप स्टेज और उसके बाद सुपर-8 स्टेज में बिना कोई मैच हारे फाइनल तक पहुंची है.
रोने लगे थे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा 2022 टी20 वर्ल्ड कप के समय भी भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन उस समय टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. उसके बाद रोहित का रोने का वीडियो सामने आया था. वहीं 2024 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर उस हार का बदला पूरा कर लिया है. इस मैच के बाद भी रोहित को रोते हुए देखा गया, लेकिन फर्क इतना था कि पिछली बार निराशा और इस बार वे गौरवान्वित महसूस करते हुए रोते दिखे.
यह भी पढ़ें:
IND VS SA FINAL: फाइनल में हार का अब टूटेगा सिलसिला? धोनी वाला कमाल कर सकते हैं रोहित