Jay Shah on Ishan Kishan Return: इन दिनों ईशान किशन भारतीय टीम में वापसी को लेकर चर्चाओं में घिरे हैं. उन्होंने हाल में चल रहे बूची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड के लिए खेलते हुए 86 गेंद में शतक जड़ा है, वहीं उनका शानदार विकेटकीपिंग का वीडियो भी वायरल हुआ था. बस इसी प्रदर्शन के बलबूते लोग उनकी जल्द टीम इंडिया में वापसी के कयास लगाने लगे हैं. इस बीच बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि ईशान को वापसी के लिए क्या करना होगा?


टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक जय शाह ने साफ कर दिया है कि ईशान किशन को यदि टीम इंडिया में वापसी करनी है तो नियमों का पालन करना होगा. यहां नियमों से मतलब है कि उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा. ये वही ईशान किशन हैं जिन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट ना खेलने के लिए BCCI ने अपनी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सूची से बाहर कर दिया गया था.


39 गेंद में जड़ दिए 9 छक्के


खैर ईशान किशन ने पहले चाहे BCCI की बात को नजरंदाज कर दिया हो, लेकिन अब उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में भूचाल लाया हुआ है. बूची बाबू टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश के खिलाफ उन्होंने 86 गेंद में शतक तो जड़ा, लेकिन उनकी पारी एक अन्य कारण से भी बहुत खास रही. दरअसल उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में खेलते हुए 61 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन उसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की.


61 गेंद में फिफ्टी और अगले 50 रन उन्होंने महज 25 गेंद में ही बना लिए थे. इस दौरान 39 गेंद के अंतराल में उन्होंने 9 गेंदों पर तो छक्के ही ठोक डाले थे. किशन ने भारत के लिए अब तक कोई आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच (टी20) नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उस मैच में किशन 5 गेंद खेलने के बाद शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे.


यह भी पढ़ें:


DPL 2024: ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा से हर्षित राणा तक... इन खिलाड़ियों का दिखेगा जलवा, यहां एक क्लिक में जानें A टू Z डिटेल्स