Gautam Gambhir: गौतम गंभीर को हटा..., BCCI सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के कोच पर कही बहुत बड़ी बात; बोले - मैं कौन...
India Head Coach Gautam Gambhir: बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जानें टीम इंडिया को अलग-अलग कोच दिए जाने की बात पर क्या तीखा जवाब दिया है?
![Gautam Gambhir: गौतम गंभीर को हटा..., BCCI सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के कोच पर कही बहुत बड़ी बात; बोले - मैं कौन... bcci secretary jay shah says i am nobody to tell gautam gambhir what to do when asked different coaches for team india Gautam Gambhir: गौतम गंभीर को हटा..., BCCI सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के कोच पर कही बहुत बड़ी बात; बोले - मैं कौन...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/16/cf8b0692dc6afb4a4af6c22d0ba6a7791723775106785975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jay Shah on Head Coach Gautam Gambhir: राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. गंभीर ने आते ही वाईट बॉल और लाल गेंद की क्रिकेट में काफी बड़ा अंतर पैदा कर दिया है. यहां तक कि अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग टीम तैयार की जा रही है. अब बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह ने तीनों फॉर्मेट में टीम की जिम्मेदारी गंभीर को दिए जाने के सवाल पर तीखा जवाब दिया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से वार्ता में जय शाह से पूछा गया कि तीन अलग-अलग फॉर्मेट में टीम इंडिया को अलग कोच देने पर विचार क्यों नहीं किया गया. इस पर BCCI सचिव ने कहा, "हम एक बार कोच की नियुक्ति कर लेते हैं तो उसी के फैसलों का अमल करना होता है. हमने गौतम गंभीर को कोच के तौर पर नियुक्त किया है, वो अगर तीनों फॉर्मेट में कोचिंग देना चाह रहे हैं तो मैं ये कहने वाला कौन होता हूं कि वो किसी एक विशेष फॉर्मेट में कोचिंग के लायक नहीं हैं. आमतौर पर 70 प्रतिशत खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में खेल रहे होते हैं."
जय शाह से यह भी पूछा गया कि यदि किसी बैक-अप कोच की जरूरत पड़ती है, ऐसे में क्या फैसला लिया जाएगा? इस पर उन्होंने बताया कि NCA में विश्व स्तरीय ट्रेनर्स की भरमार है. इसके अलावा उन्होंने NCA प्रेसिडेंट वीवीएस लक्ष्मण का उदाहरण लिया, जो राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की जिम्मेदारी संभालते दिखे.
कैसी रही गंभीर की पहली सीरीज?
गौतम गंभीर ने हाल ही में हुए श्रीलंका दौरे पर पहली बार कोच की भूमिका में टीम इंडिया की कमान संभाली. टी20 सीरीज को जीतने में टीम इंडिया को ज्यादा परेशानी नहीं हुई क्योंकि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने पड़ोसी देश को 3-0 से हराया था. मगर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की हार ने गौतम गंभीर की रणनीतियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सीरीज का पहला मैच टाई रहा, वहीं अगले दोनों मुकाबलों को भारत हार गया था.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)