Jay Shah & Rahul Dravid Meeting: भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह और टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के बीच मीटिंग हुई. दोनों के बीच मीटिंग मियामी में हुई. ऐसा कहा जा रहा है कि जय शाह और राहुल द्रविड़ के बीच आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप के मद्देनजर मीटिंग हुई. इसके अलावा टीम इंडिया के खिलाड़ी केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के फिटनेस पर बात हुई.


जय शाह और टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ की मीटिंग के मायने...


आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप को देखते हुए बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह और टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के बीच मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है. दरअसल, पिछले दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम को वेस्टइंडीज ने 5 टी20 मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया. भारतीय टीम की इस हार के बाद कोच और मैनेजमेंट पर काफी सवाल उठे. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह और टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के बीच मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर बात हुई.


दोनों के बीच किस मुद्दे पर बात हुई?


वहीं, एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन होना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों के चयन और फिटनेस पर बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह और टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के बीच मीटिंग में बात हुई. गौरतलब है कि एशिया कप का आयोजन 30 अगस्त से हो रहा है. भारतीय टीम अपने एशिया कप अभियान की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


मुश्किल में फंसा वेस्टइंडीज का यह क्रिकेटर, करप्शन के मामले में आईसीसी दे सकती है बड़ी सजा


MS Dhoni CSK: धोनी क्यों हैं सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक? चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ने बताया कारण