IND vs SA: साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. भारतीय क्रिकेट टीम दिसंबर में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी, जिसमें पहले टी20, फिर वनडे और फिर टेस्ट मैच सीरीज खेली जाएगी. इन तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने अलग-अलग टीम का ऐलान किया है. साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुनी गई टीमों की खास बात है कि कुल 32 खिलाड़ियों को चुना गया है. इनमें रोहित शर्मा और विराट कोहली सिर्फ टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. वहीं, 32 में से सिर्फ 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें सभी तीन फॉर्मेट के स्क्वॉड में जगह मिली है.


3 खिलाड़ियों को मिली तीनों फॉर्मेट में जगह


इन तीन खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, और मुकेश कुमार का नाम शामिल है. श्रेयस अय्यर ने एशिया कप के दौरान चोट से वापसी की थी, और उसके बाद उन्होंने वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन किया है. उनके अलावा रुतुराज गायकवाड़ को भी जब-जब मौका मिला है, उन्होंने अपनी क्लास बैटिंग का प्रदर्शन दिखाया है. इनके अलावा मुकेश कुमार ने पिछले कुछ वक्त में अपनी गेंदबाजी से सभी क्रिकेट फैन्स को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. यही कारण है कि इन तीनों खिलाड़ियों को टी20, वनडे और टेस्ट, तीनों फॉर्मेट के स्क्वॉड में शामिल किया गया है. वहीं, इस बात की पूरी उम्मीद है कि इन तीनों खिलाड़ियों को तीनों फॉर्मेट में खेलने का मौका भी मिल सकता है. आइए हम आपको साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया के सभी स्क्वॉड के बारे में बताते हैं.


साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत का टेस्ट स्क्वॉड


रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी*, जसप्रीत बुमरा (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा


साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत का वनडे स्क्वॉड


रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान , अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.


साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत का टी20 स्क्वॉड


यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.


यह भी पढ़ें: संजू सैमसन की वापसी पर क्या बोले फैन्स, कहा- BCCI ने बस झुनझुना पकड़ा दिया