BCCI Selection Committee Member Experience: भारतीय मेन्स टीम को नया चीफ सेलेक्टर मिल गया है. पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अजीत अगरकर 5 सदस्यीय सेलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष बने हैं. इस चयन समिति में अध्यक्ष अजीत अगरकर के अलावा शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरत मौजूद हैं. इन दिग्गजों को आगे आने वाले समय में कई बड़ी चुनौतियां का सामना करना है.
इन पांच दिग्गजों को आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का चुनाव करना है. इसके अलावा टीम के नए कप्तान के बारे में भी सोचना है. लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप गंवाने के बाद से ही भारतीय टेस्ट कप्तान बदलने की मांग ज़ोरों पर है. इसके अलावा टीम इंडिया नए टी20 कप्तान की ओर भी देख रही है. वहीं इस वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को मुख्य कप्तान रोहित शर्मा का भी विकल्प तलाशना होगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि सिलेक्शन कमेटी के पांचों अध्यक्ष कितने अनुभवी हैं.
किसने कितने खेले हैं अंतर्राष्ट्रीय मैच?
अजीत अगरकर: चयन समिति के नए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ने 1998 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
शिव सुंदर दास: चेतन शर्मा के बाद शिव सुंदर दास ही अंतरिम चीफ सेलेक्टर के रूप में काम कर रहे थे. 2000 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने ओपनिंग बल्लेबाज़ वाले शिव सुंदर दास ने अपने करियर में 23 टेस्ट और 4 वनडे मैच खेले हैं.
सुब्रतो बनर्जी: टीम इंडिया के लिए 1991 में डेब्यू करने वाले सुब्रतो बनर्जी का अंतर्राष्ट्रीय करियर ज्यादा बड़ा नहीं रहा. उन्होंने अपने करियर में 1 टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले.
सलिल अंकोला: सलिल अंकोला ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू 1989 में किया था. उन्होंने अपने करियर में 1 टेस्ट और 20 वनडे मैच खेले हैं.
श्रीधरन शरत: सिलेक्शन कमेटी में श्रीधरन शरत इकलौते ऐसे मेंबर हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. श्रीधरन तमिलनाडु के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते थे. उन्होंने अपने करियर में कुल 139 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं.
ये भी पढ़ें...
IND vs WI: अगले हफ्ते अजीत अगरकर करेंगे टी20 टीम का चयन, वेस्टइंडीज से होनी है 5 मैचों की सीरीज