India Squad for England T20: साल 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के सामने पहली चुनौती इंग्लैंड की होगी. भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. उसके तुरंत बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होगा. टीम इंडिया का ध्यान फिलहाल टी20 सीरीज पर होगा, जिसे लेकर नया अपडेट सामने आया है कि चयनकर्ता टीम के सिलेक्शन को लेकर 11 जनवरी के दिन बैठक बुलाने वाले हैं.


टी20 में उन्हीं अधिकांश खिलाड़ियों को रखा जा सकता है जो दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर गए थे. नियमित रूप से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है और फोकस युवा खिलाड़ियों को अवसर देने पर रह सकता है. यही रणनीति चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वनडे टीम तैयार करने के लिए अपनाई जा सकती है.


इंडिया टुडे अनुसार कंधे की चोट से उबर कर रियान पराग टीम इंडिया में वापस आने वाले हैं. उन्हें अभिषेक शर्मा की जगह स्क्वाड में जगह मिल सकती है, जो पिछली तीन टी20 सीरीज के दौरान अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखा पाए हैं. ऑलराउंड डिपार्टमेंट में रमनदीप सिंह की जगह शिवम दुबे को लिया जा सकता है. स्पिन गेंदबाजी में अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई की जगह पक्की लग रही है.


ऋषभ पंत को आराम दिए जाने की अटकलें हैं, वहीं टी20 टीम में संजू सैमसन के ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में ईशान किशन का नाम सामने आया है. रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन भी स्क्वाड में जगह बना सकते हैं. गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, यश दयाल और आवेश खान टीम में बने रहेंगे, लेकिन विजय कुमार वैशाक की जगह हर्षित राणा ले सकते हैं. वहीं मयंक यादव का चयन इसी बात पर निर्भर करेगा कि उनकी कमर की चोट किस हद तक ठीक हो पाई है.


यह भी पढ़ें:


Yuzvendra Chahal Divorce: युजवेंद्र चहल ने वाइफ धनश्री के साथ 'तलाक' पर तोड़ी चुप्पी? इस पोस्ट से चौंकाया