(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Asia Cup 2023: कल अजीत अगरकर और रोहित शर्मा करेंगे एशिया कप के लिए टीम का एलान, इतने बजे होगी घोषणा
Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ बीसीसीआई चयन समिति को इनपुट्स देंगे, लेकिन टीम चयन पर आखिरी फैसला बीसीसीआई के चयनकर्ता करेंगे.
Indian Squad For Asia Cup: एशिया कप का आयोजन 30 अगस्त से हो रहा है. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा. बहरहाल, एशिया कप के लिए सोमवार को भारतीय टीम का एलान किया जाएगा. इस दौरान बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मौजूद रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार दोपहर तकरीबन 12 बजे मीटिंग होगी. इसके बाद दोपहर 1.30 बजे एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नामों का एलान किया जाएगा.
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ रहेंगे मौजूद...
हालांकि, इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मौके पर मौजूद रहेंगे, या फिर वीडियो कॉल के जरिए जुड़ेंगे, यह फिलहाल साफ नहीं है. अजीत अगरकर और रोहित शर्मा के अलावा मीटिंग में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ बीसीसीआई चयन समिति को इनपुट्स देंगे, लेकिन टीम चयन पर आखिरी फैसला बीसीसीआई के चयनकर्ता करेंगे.
एशिया कप के अलावा वर्ल्ड कप पर नजरें...
ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप के लिए टीम चयन आगामी वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर किया जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए ज्यादातर ऐसे खिलाड़ियों को तवज्जो दी जाएगी, जो वर्ल्ड कप में भी खेलेंगे. गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. वहीं, भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा.
एशिया कप के लिए संभावित भारतीय स्क्वॉड-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, और मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें-
IND vs IRE: हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह होंगे टीम इंडिया के उप-कप्तान! जानिए वजह