सरफराज खान को टीम इंडिया में क्यों नहीं मिली जगह? अब सेलेक्टर्स ने तोड़ी चुप्पी, बताई वजह
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए सरफराज खान के चयन नहीं होने पर काफी सवाल उठे थे, लेकिन अब बीसीसीआई सिलेक्टर ने मुंबई के रन मशीन के चयन नहीं होने पर चुप्पी तोड़ी है.
Border Gavaskar Trophy, Sarfaraz Khan: भारतीय टीम न्यूीजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. आज इस सीरीज का पहला मैच रांची में खेला जाएगा. वहीं, न्यूजीलैंड सीरीज के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले आखिरी सीरीज होगी. भारतीय टीम इस सीरीज को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी. इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच जुलाई में खेला जाएगा.
सरफराज खान को क्यों नहीं मिली जगह?
अब सरफराज खान पर श्रीधरन शरथ ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, श्रीधरन शरथ बीसीसीआई चयन समिति के पांच सदस्यों में एक हैं. उन्होंने कहा कि सरफराज खान निश्तित तौर पर हमारी रडार पर हैं, लेकिन हमारे लिए बेस्ट टीम चुनना प्राथमिकता है. टीम चयन के दौरान संतुलन का ख्याल रखना होता है, यह हमारी प्राथमिकता है. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए सरफराज खान के चयन नहीं होने पर काफी सवाल उठे थे, लेकिन अब श्रीधरन शरथ ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
रवीन्द्र जडेजा की हुई वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए भारतीय टीम में रवीन्द्र जडेजा की वापसी हुई है. भारतीय ऑलराउंडर तकरीबन 4 महीने बाद टीम इंडिया की जर्सी में दिखेंगे. हालांकि, इस टीम में सरफराज खान को जगह नहीं मिली. जबकि सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट नमें खूब रन बनाए. दरअसल, ऐसा माना जा रहा था कि सरफराज खान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम में चुना जा सकता है, लेकिन चयनकर्ताओं ने भरोसा नहीं दिखाया. जिसके बाद टीम चयन पर काफी सवाल उठे.
क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का समीकरण?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है. वहीं, भारतीय टीम अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहती है तो फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. इस तरह टीम इंडिया के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी काफी अहम है. दरअसल, टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की सबसे मजबूत दावेदार है, लेकिन साउथ अफ्रीका और श्रीलंका जैसी टीमों से कड़ी टक्कर मिल रही है. हालांकि, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज घरेलू सरजमीं पर खेलेगी, इस वजह से रोहित शर्मा की टीम को मजबूत दावेदार माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
IND sv NZ: जब रिपोर्टर के सवाल पर टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा- माही भाई यहीं हैं...
2023 वनडे वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज ने लिया बड़ा फैसला, ब्रायन लारा को सौंपी यह अहम जिम्मेदारी