Milind Rege On Sarfaraz Khan: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. बहरहाल, सरफराज खान को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली. जिसके बाद काफी हल्ला मचा. दरअसल, सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन इसके बावजूद टीम में जगह नहीं मिलने पर कई दिग्गजों ने हैरानी जताई. इसके अलावा सरफराज खान ने खुद काफी इमोशनल रिएक्शन दिया था.


'उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहिए'


बहरहाल, अब BCCI के वर्तमान चयनकर्ता मिलिंद रेगे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करते रहें, लेकिन हास्यास्पद टिप्पणियां करने से मामले में मदद नहीं मिलेगी. सरफराज खान को अपने चयन के खिलाफ टिप्पणी करने से बचना चाहिए. उनका काम रन बनाना है, उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सरफराज खान इन दिनों बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाजी लाइन-अप में जगह होना भी ज़रूरी है, मुझे लगता है कि जहां भी मौका मिलेगा, उन्हें उस दौरान मौका दिया जाएगा.


'क्रिकेट इस तरह नहीं चलता है'


गौरतलब है कि पिछले दिनों सरफराज खान ने मीडिया के साथ बातचीत की थी. इस दौरान सरफराज खान के चयन नहीं होने का दर्द साफतौर पर झलका था. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा के साथ उनकी बातचीत हुई थी, पिछले साल के बांग्लादेश दौरे के लिए कॉल-अप देने के उनके वादे का खुलासा भी किया. वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर आप सिर्फ दुबले-पतले लोगों की टीम में तलाश कर रहे हैं, तो एक फैशन शो में जा सकते हैं और कुछ मॉडल ढूंढ सकते हैं और उनके हाथों में बल्ला और गेंद थमा सकते हैं… फिर उन्हें सुधार सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि क्रिकेट इस तरह नहीं चलता है.


ये भी पढ़ें-


ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं होगी भारत में टेस्ट सीरीज, 52 साल में सिर्फ एक बार मिली है कामयाबी, जानिए कब किसने मारी बाजी


IND vs AUS: पार्टनर के साथ झड़प वाली वीडियो वायरल होने के बाद माइकल क्लार्क के खिलाफ एक्शन की तैयारी में BCCI, जानें