BCCI Tweet On Pat Cummins: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. वहीं, इस मैच से पहले कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस टीम का हिस्सा नहीं होंगे, वह वापस ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं. पैट कमिंस ने निजी कारणों का हवाला देकर वापस स्वदेश लौटने का फैसला किया. पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान होंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि पैट कमिंस अहमदाबाद टेस्ट में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे.


बीसीसीआई ने पैट कमिंस के लिए किया ट्वीट


अब बीसीसीआई ने पैट कमिंस के लिए एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बीसीसीआई ने ट्वीट में लिखा कि हमारी संवेदनाएं और प्राथनाएं पैट कमिंस के साथ है. इस ट्वीट में आगे लिखा है कि पैट कमिंस के लिए यह मुश्किल वक्त है , लेकिन हम इस मुश्किल घड़ी में हम उनके साथ हैं. वहीं, पिछले दिनों पैट कमिंस ने अपने बयान में कहा था कि मैंने भारत से वापस ऑस्ट्रेलिया लौटने का फैसला किया है. मुझे इस वक्त अपने परिवार के साथ होना चाहिए.






इंदौर टेस्ट में स्टीव स्मिथ होंगे टीम के कप्तान


पैट कमिंस ने आगे कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अलावा टीम के बाकी खिलाड़ियों से जिस तरह का सहयोग मिला, वह काबिलेतारीफ है. आप सब लोगों को सहयोग के लिए धन्यवाद... बहरहाल, पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करेंगे. गौरतलब है कि भारतीय टीम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर टेस्ट के बाद दिल्ली टेस्ट में हराया. वहीं, दोनों देशों के बीच सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: भारत में टेस्ट मैच गंवाने का असर, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने पैट कमिंस को कप्तानी छोड़ने की दे डाली सलाह


AUS W vs IND W: जेमिमा रोड्रिग्स ने बताया मैच का टर्निंग प्वाइंट, जानें हरमनप्रीत कौर के रनआउट पर क्या कहा