बीसीसीआई की तरफ से Rishabh Pant के लिए आया अंतिम संदेश, ‘खुद को फिट करो, वरना...'
BCCI message to Rishabh Pant: बीसीसीआई की ओर से ऋषभ पंत को लेकर साफ कर दिया गया है कि उन्हें और कड़ी ट्रेनिंग करनी होगी, नहीं तो वो टीम से बाहर हो सकते हैं.
BCCI message to Rishabh Pant: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से साफ संदेश आया है. बीसीसीआई ने पंत से कहा कि या तो खुद को फिट करें नहीं तो उन्हें बाहर किया जा सकता है. श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज़ के लिए ऋषभ पंत को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है. इस साल व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनका परफॉर्मेंस काफी खराब रहा है. पंत इन दिनों अपनी पीठ और घुटने की चोट से भी जूझ रहे हैं. चयनकर्ताओं ने पंत को श्रीलंका सीरीज़ में ड्रॉप कर उन्हें हार्ड ट्रेनिंग के संदेश दिए हैं.
नेशनल क्रिकेट में एकेडमी में तलब किए गए ऋषभ पंत
ऋषभ पंत को श्रीलंका सीरीज़ से ड्रॉप कर नेशनल क्रिकेट एकेडमी में (NCA) में तलब किया गया है. बीसीसआई के मुख्य सोर्स ने पंत के बारे में बताया, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह पीढ़ी में आने वाला एक खिलाड़ी है. लेकिन दुर्भाग्य से इस साल वनडे और टी20 में उसकी फॉर्म निराशाजनक रही है. कोचिंग स्टाफ चाहता है कि वह और ज़्यादा फिट और फुर्तीला हों. उन्हें एनसीए में ट्रेनिंग के लिए कहा गया है.”
इस बात से बीसीसीआई ने साफ ज़ाहिर कर दिया है कि पंत को व्हाइट बॉल क्रिकेट में जब तक सिलेक्ट नहीं किया जाएगा, तब तक वो पूरी तरह से फिट और फॉर्म में नहीं आ जाते हैं. श्रींलका सीरीज़ के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन और संजू सैमसन तरजीह दी गई है.
टेस्ट क्रिकेट में मचाया धमाल, व्हाइट बॉल क्रिकेट में रहे फेल
इस साल ऋषभ पंत व्हाइट बॉल क्रिकेट में बिल्कुल फ्लॉप दिखाई दिए हैं. उन्होंने 12 वनडे मैचों में 37.33 की औसत से 336 रन बनाए हैं. इसमें इंग्लैंड के खिलाफ एक शतक शामिल है. वहीं, 2022 में उन्होंने 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में महज़ 21.41 की औसत से 364 रन बनाए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में इस साल एक बार फिर वो टीम के स्टार खिलाड़ी साबित हुए. इस साल पंत ने कुल 7 मैचों की 12 पारियों में 61.81 की औसत से 680 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और चार अर्धशतक निकले हैं.
ये भी पढ़ें...
PAK vs NZ: चौथे दिन रोमांचक मोड़ पर आया मुकाबला, विलियमसन ने जड़ा दोहरा शतक, पाक ने गंवाए 2 विकेट