BCCI Roger Binny: बीसीसीआई (BCCI) के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) मुश्किलों में फंसते दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सौरव गांगुली की जगह अध्यक्ष पद की कुर्सी संभाली है. बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर विनीत सरन ने रोजर बिन्नी को नोटिस भेजा है. यह हितों के टकराव का मामला है. दरअसल, यह मामला रोजर बिन्नी से नहीं बल्कि उनकी बहू मयंती लैंगर (Mayanti Langer) से जुड़ा हुआ है.
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संजीव गुप्ता ने रोज बिन्नी के खिलाफ शिकायत की है, जिसके बाद विनीत सरन ने उन्हें नोटिस भेजा है. रोजर बिन्नी से इस नोटिस का जवाब 20 दिसंबर तक मांगा गया है. संजीव गुप्ता का आरोप है कि बिन्नी के हितों का टकराव है. रोजर बिन्नी की बहू मतंयी लैंगर स्टार स्पोर्ट्स की मशहूर एंकर हैं. स्टार स्पोर्ट्स को घरेलू क्रिकेट के मीडिया अधिकार हासिल हैं.
नोटिस जारी
एथिक्स ऑफिसर विनीत सरन ने 21 नवंबर को नोटिस में कहा, “आपको सूचित किया जाता है कि बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर को बीसीसीआई के नियम 38 (1) (एक) और नियम 38 (2) के उल्लंघन को लेकर शिकायत मिली है, जो आपके हितों के टकराव से जुड़े हैं.”
20 दिसंबर तक मांगा जवाब
रोजर बिन्नी को 20 दिसंबर तक इस नोटिस का जबाव देना है. इसके अनुसार, “आपको निर्देश दिया जाता है कि शिकायत पर अपनी लिखित प्रतिक्रिया 20 दिसंबर 2022 को या इससे पहले दें. इस प्रतिक्रिया के समर्थन में हलफनामा भी दायर किया जाना चाहिए.”
36वें अध्यक्ष बने रोजर बिन्नी
रोजर बिन्नी सौरव गांगुली के बाद बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बने थे. उन्होंने अक्टूबर में यह ज़िम्मेदारी संभाली थी. बिन्नी अक्सर अपने परिवार को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. कई साल पहले भी बेटे स्टुअर्ट बिन्नी के सिलेक्शन पर भी उनके उपर बेटे को टीम में जगह दिलाने के आरोप लगाए गए थे. गौरलतब है कि बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप टीम की हिस्सा थे. उन्होंन अपने करियर में कुल 27 टेस्ट और 72 वनडे मैच खेले हैं.
ये भी पढ़ें...