ODI World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को आईसीसी के केंद्रीय राजस्व के अपने हिस्से के करोड़ो रुपये का नुकसान हो सकता है. दरअसल, भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए आईसीसी पर भारत सरकार द्वारा लगाए गए टैक्स के कारण ऐसा होने की आशंका बढ़ गई है.
भारत में अगले साल पुरुषो का वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. ऐसे में आईसीसी पर भारत सरकार द्वारा लगाए गए टैक्स के परिणाम स्वरुप भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को आईसीसी के केंद्रीय राजस्व पूल के अपने हिस्से से करीब 477 से 953 करोड़ रुपये तक का नुकसान उठाना पड़ सकता है.
बीसीसीआई को हो सकता है बड़ा नुकसान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को आईसीसी के केंद्रीय राजस्व के अपने हिस्से से 477 से 958 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है. ऐसा भारत में 2023 पुरुषों के वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए आईसीसी पर भारत सरकार द्वारा लगाए गए टैक्स के कारण होगा. बीसीसीआई ने अपने राज्य संघों को भेजे गए अपडेट अपडेट मे बताया है कि यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि भारत में 2023 वर्ल्ड कप का आयोजन के लिए आईसीसी द्वारा किए गए किसी भी टैक्स की लागत को बीसीसीआई के राजस्व के हिस्से के साथ जोड़ा जाएगा.
वहीं बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के आयोजन और भारत सरकार से टैक्स में 100 फीसदी छूट हासिल करने के लिए आईसीसी के गैर मौजूदगी में अनुमानित वित्तीय हानि की रूपरेखा तैयार की है. टैक्स का मसला कोई नई बात नहीं है. भारत में हर बार जब कोई इंटरनेशनल क्रिकेट का आयोजन किया जाता है तो टैक्स माफी एक विवादास्पद मुद्दा बन जाता है. आपको बता दें कि टैक्स में छूट मजेबान के समझौते का हिस्सा रही है. इस पर बीसीसीआई ने साल 2014 में आईसीसी के साथ हस्ताक्षर किया था.
उस समय भारत को आईसीसी के तीन बड़े टूर्नामेंट्स की मेजबानी सौंपी गई थी. 2016 वर्ल्ड कप, 2018 चैंपियंस ट्रॉफी (बाद में 2021 टी20 वर्ल्ड कप में बदल दिया गया) और 2023 वनडे वर्ल्ड कप. बीसीसीआई समझौते के अनुसार आईसीसी को टैक्स छूट हासिल करने में उसकी मदद करेगी.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup में जबरदस्त है विराट कोहली का रिकॉर्ड, 19 पारियों में ही लगाई हैं 10 फिफ्टी