इंग्लैंड क्रिकेट में नस्लभेद को लेकर छिड़ा विवाद गहराता जा रहा है. इंग्लैंड के खिलाड़ियों द्वारा नस्लभेद किए जाने की बात आईपीएल तक पहुंच चुकी है. आईपीएल के दौरान इयोन मोर्गन और जोस बटलर पर नस्लभेदी टिप्पणी करने के आरोप लगे हैं. सामने आई जानकारी के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जोस बटलर और इयोन मोर्गन पर कड़ा कदम उठाने की तैयारी कर ली है.


अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई जोस बटलर और इयोन मोर्गन को नस्लभेदी टिप्पणी के लिए माफी मांगने को कहेगा. बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, ''जोस बटलर और इयोन मोर्गन को सामने आकर पूरे मामले पर माफी मांगनी चाहिए.''


न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पिछले हफ्ते खेले गए पहले टेस्ट के बाद से नस्लभेद का मुद्द गरमा गया है. इंग्लैंड के खिलाड़ी ऑली रॉबिंसन के ऐसे ट्वीट सामने आए जिसमें उन्होंने नस्लभेदी टिप्पणी की थी. ईसीबी ने ऑली रॉबिंसन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट से बैन कर दिया.


बटलर और मोर्गन ने साधी चुप्पी


इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया था कि वह नस्लभेद के मामले में कोई समझौता नहीं करेगा. ईसीबी ने ऑली रॉबिंसन को बैन करने के अलावा बाकी खिलाड़ियों के खिलाफ भी जांच शुरू की. उसी जांच के दौरान सामने आया कि आईपीएल में हिस्सा लेते हुए जोस बटलर और इयोन मोर्गन ने भारतीय फैंस का मजाक उड़ाया था. इतना ही नहीं जोस बटलर और इयोन मोर्गन को इस मामले में केकेआर के कोच मैकुलम का साथ भी मिला था.


बीसीसीआई के अलावा कोलकाता नाइटराइडर्स भी इयोन मोर्गन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का मन बना चुका है. केकेआर ने बयान जारी कर कहा है कि टीम किसी भी कीमत पर नस्लभेद को बर्दाश्त नहीं करेगी.


जोस बटलर और इयोन मोर्गन ने अब तक पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है. खुलासा होने के बाद से ही मोर्गन और बटलर से संपर्क करने की कोशिश हो रही है लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.


IND Vs SL: कप्तान बनाए जाने पर शिखर धवन ने दी प्रतिक्रिया, कही यह बड़ी बात