Rishabh Pant IPL 2024: टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद से अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए हैं. लेकिन अब वे मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने ऋषभ को फिट घोषित कर दिया है. वे आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऋषभ पंत पर एक सीरीज बनाई है. इसका हाल ही में ट्रेलर शेयर किया गया है. बोर्ड ने बताया कि इस सीरीज का पहला हिस्सा गुरुवार को शेयर किया जाएगा. 


ऋषभ पंत का दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट हो गया था. वे इसके बाद काफी वक्त तक हॉस्पिटल में एडमिट रहे. इसके बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी में कमबैक के लिए काफी मेहनत की. पंत अब मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं. बीसीसीआई ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें एक वीडियो शेयर किया गया है. बोर्ड ने पंत के कमबैक के पीछे की मेहनत पर एक सीरीज बनाई है. इसका पहला गुरुवार सुबह 9 बजे शेयर किया जाएगा. 


बीसीसीआई ने पंत के वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ''यह कहानी प्रेरणा, मजबूत इच्छा शक्ति और फोकस के बारे में है. ऋषभ पंत क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले हैं. उन्होंने कार एक्सीडेंट के बाद वापसी की है.'' वीडियो में ऋषभ ने कहा, ''मैं अब काफी हद तक नॉर्मल महसूस कर रहा हूं.'' 


नेशनल क्रिकेट एकेडमी के फिजियोथिरेपिस्ट धनंजय कौशिक ने ऋषभ पंत की इंजरी पर बात की. उन्होंने पंत के कमबैक पर प्रतिक्रिया दी है. इसके साथ ही मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने भी ऋषभ की इंजरी के बारे में बताया है. 






यह भी पढ़ें : In Pics: बेहद दिलचस्प है RCB के इस सुपरस्टार की लव स्टोरी, भारतीय रीति-रिवाज से रचाई थी शादी