BCCI ने शेयर किया रोहित का वीडियो, हिटमैन बोले- कभी नहीं सोचा था कि टेस्ट टीम की कप्तानी करूंगा
BCCI ने सोशल मीडिया पर मोहाली टेस्ट के कुछ खास लम्हों को शेयर किया है. इसमें कप्तान रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने पर अपनी बात रखते हुए नजर आ रहे हैं.
बतौर टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की पहली जीत को सराहते हुए BCCI ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में इस शानदार जीत के कुछ खास लम्हों के साथ कप्तान रोहित शर्मा के बोल भी सुनाई दे रहे हैं. वे कहते हुए सुनाई देते हैं कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह भारत की टेस्ट टीम के कप्तान बनेंगे.
रोहित कह रहे हैं, 'मैं इस लिस्ट का हिस्सा बना यह बहुत ही सम्मान की बात है. सच कहूं तो यह कुछ ऐसा था जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे राष्ट्रीय टीम को लीड करने का मौका मिला.'
रोहित इसके साथ ही विराट के 100वें टेस्ट का भी जिक्र करते हैं. वे कहते हैं, 'यह बहुत ही खास मौका था. हर खिलाड़ी चाहता है कि वह 100 टेस्ट खेले और विराट ने यह उपलब्धि हासिल की. यह उनके लिए हमेशा यादगार रहेगा.' गौरतलब है कि मोहाली टेस्ट में श्रीलंका की पहली पारी शुरू होने के ठीक पहले रोहित ने विराट कोहली के लिए 'गार्ड ऑफ ऑनर' का इंतजाम कराया था. इस दौरान कोहली पहले ही मैदान में पहुंच गए थे, ऐसे में रोहित ने उन्हें फिर से बाउंड्री के बाहर भेजा और फिर सभी खिलाड़ियों ने विराट को 'गार्ड ऑफ ऑनर' देकर सम्मानित किया.
A perfect beginning to his Test captaincy 👌👌
— BCCI (@BCCI) March 8, 2022
We take a look at the series of events when @ImRo45 led #TeamIndia in whites at Mohali for the first time. 👏 👏 #INDvSL | @Paytm
Watch this special feature 📽️ 🔽https://t.co/C3A0kZExWC pic.twitter.com/XxF19t6GsI
रोहित शर्मा का कप्तान के तौर पर पहला टेस्ट
यूं तो रोहित शर्मा पूर्णकालिक कप्तान बनने से पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में कई मौकों पर टी-20 और वनडे टीम की कमान संभाल चुके थे लेकिन उन्हें कभी भी टेस्ट मैच में कप्तानी का मौका नहीं मिला था. मोहाली टेस्ट में पहली बार उन्होंने टेस्ट टीम की कमान संभाली थी. बतौर कप्तान उन्हें अपने पहले टेस्ट में यादगार जीत भी मिली. इस टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को पारी और 222 रन से मात दी.
यह भी पढ़ें..
शेन वॉर्न को याद कर रो पड़े रिकी पोंटिंग, थम नहीं पाए आंसू, मुंह से शब्द तक नहीं निकले
रिद्धिमान को धमकाने वाले पत्रकार में बोरिया मजूमदार का नाम आया सामने, साहा पर इस तरह से किया पलटवार