IND vs SA 1st T20: दक्षिण अफ्रीका से मुकाबले के लिए तैयार है टीम इंडिया, वीडियो में देखें पिछले तीन दिनों की मेहनत
IND vs SA T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज आज (9 जून) से शुरू हो रही है.
IND vs SA: भारतीय टीम (Team India) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 Series) के पहले मुकाबले में भिड़ने को तैयार हैं. अब से कुछ ही देर में दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मैच से पहले BCCI ने टीम इंडिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में टीम इंडिया की पिछले तीन दिन की मेहनत झलक रही है.
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 6 जून से तैयारी शुरू की थी. पिछले तीन दिनों में भारतीय खिलाड़ियों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया है. बीसीसीआई के वीडियो में नजर आता है कि खिलाड़ियों ने कोच राहुल द्रविड़ के निर्देशन में अभ्यास सत्र (Practice Session) में काफी समय बिताया है. वीडियो में हार्दिक पांड्या जहां बड़े शॉट लगाने की प्रैक्टिस करते नजर आते हैं तो उमरान मलिक समेत सभी गेंदबाज अपनी स्किल्स को और तराशते दिखाई देते हैं.
Prep ✅
— BCCI (@BCCI) June 9, 2022
Here we go 💪#TeamIndia | #INDvSA | @Paytm pic.twitter.com/HULFaMouEv
केएल राहुल और कुलदीप यादव बाहर, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
सीरीज शुरू होने के ठीक एक दिन पहले भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल और स्पिनर कुलदीप यादव चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं हार्दिक पांड्या उप कप्तान बनाए गए हैं. केएल राहुल के बाहर होने के बाद संभव है कि टीम इंडिया रुतुराज गायकवाड़ को सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल करे. वहीं कुलदीप यादव के बाहर होने से अक्षर पटेल के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की पूरी-पूरी संभावना है. टीम में उमरान मलिक की जगह भी लगभग पक्की मानी जा रही है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋषभ पंत (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक.
यह भी पढ़ें..
Virat Kohli: इंस्टाग्राम पर भी किंग बने कोहली, 20 करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय