India Tour to South Africa: BCCI ने शेयर किया टीम इंडिया का वीडियो, प्लेन में ईशांत के साथ मसकरी करते दिखाई दिए कैप्टन विराट
India Tour to South Africa: बीसीसीआई ने टीम इंडिया के मुंबई से जोहांसबर्ग तक के सफर का एक वीडियो शेयर किया है.
India Tour to South Africa: टीम इंडिया तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है. बीसीसीआई ने अपनी टीम के मुंबई से जोहांसबर्ग तक के इस सफर का एक मजेदार वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ी मस्तीभरे मुड में नजर आ रहे हैं. इसमें टेस्ट कप्तान विराट कोहली भी नजर आ रहे हैं, जो ईशांत के साथ मसकरी करते दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो की शुरुआत में भारतीय खिलाड़ी मुंबई की होटल से बस पकड़ते नजर आ रहे हैं. यहां से एयरपोर्ट तक के सफर के बाद भारतीय खिलाड़ी जब जोहांसबर्ग के लिए प्लेन में सवार होते हैं तो बस मस्ती शुरू हो जाती है. आर अश्विन अपने साथी गेंदबाज मोहम्मद शमी पर कमेंट कर रहे होते हैं तो विराट कोहली ईशांत शर्मा का बैग चेक करना शुरू कर देते हैं. वे ईशांत के बैग में से एक के बाद एक कई चीजें निकालते हुए कहते दिखाई दे रहे हैं कि यहां चप्पल, शार्ट्स सब है. यह होती है बैग पैकिंग. यह आदमी कभी भी कहीं भी भाग सकता है. ईशांत भी विराट को जवाब देते कहते हैं कि सुबह-सुबह ये हरकतें मत कर यार.
वीडियो में आगे चेतेश्वर पुजारा यह कहते नजर आ रहे हैं कि मैं सोने की कोशिश कर रहा हूं, पर सो नहीं पा रहा. कोच राहुल द्रविड़ युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के साथ बतियाते नजर आ रहे हैं. वीडियो के आखिरी में जोहांसबर्ग की झलक भी दिखाई गई है. पूरा वीडियो बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है.
From Mumbai to Jo'Burg! 👍 👍
— BCCI (@BCCI) December 17, 2021
Capturing #TeamIndia's journey to South Africa 🇮🇳 ✈️ 🇿🇦 - By @28anand
Watch the full video 🎥 🔽 #SAvINDhttps://t.co/dJ4eTuyCz5 pic.twitter.com/F0qCR0DvoF
यह भी पढ़ें..