Team India in South Africa: मस्तीभरे अंदाज में टीम इंडिया की ट्रेनिंग शुरू, कोच द्रविड़ के साथ खिलाड़ियों ने खेली फुटवॉली
Team India in South Africa: बीसीसीआई ने टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन का एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है. इसमें भारतीय खिलाड़ी फुटवॉली खेलते नजर आ रहे हैं.
Team India in South Africa: टीम इंडिया तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है. जोहांसबर्ग में टीम ने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. बीसीसीआई ने अपनी टीम के ट्रेनिंग सेशन का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी मस्तीभरे अंदाज में फुटवॉली खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में टेस्ट कप्तान विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ भी मैदान में दो-दो हाथ करते दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो की शुरुआत में टीम इंडिया के खिलाड़ी रनिंग, स्ट्रेचिंग और एक्सरसाइज करते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद खिलाड़ी फुटवॉली खेलना शुरू करते हैं. इस दौरान जमकर मस्ती होती है. कोच द्रविड़ और विराट कोहली भी बाकी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते नजर आते हैं. फुटवॉली में एक ओर कोच राहुल द्रविड़ की टीम होती है तो दूसरी ओर कप्तान विराट कोहली की. कोच और कप्तान इस दौरान तालियां देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में ऋषभ पंत और आर अश्विन भी मसकरी करते देखे जा सकते हैं.
How did #TeamIndia recharge their batteries ahead of their first training session in Jo'Burg? 🤔
— BCCI (@BCCI) December 18, 2021
On your marks, get set & Footvolley! ☺️😎👏👌#SAvIND pic.twitter.com/dIyn8y1wtz
टीम इंडिया के स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच सोहम देसाई बताते हैं कि मुंबई में 3 दिन तक हमने क्वारंटाइन में ट्रेनिंग की और फिर 10 घंटे की लंबी फ्लाइट के बाद हम यहां पहुंचे. यहां भी एक दिन तक क्वारंटाइन रहे. ऐसे में इस तरह के सेशन खिलाड़ियों और कोचिंग स्टॉफ को रिलेक्स करने के लिए बेहद जरूरी होते हैं.
यह भी पढ़ें..
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका में स्पिनर्स के मुकाबले भारतीय तेज गेंदबाज ज्यादा सफल रहे, ये हैं आंकड़े