IND vs SA: मैच से पहले लाइट, कैमरा और एक्शन, फोटोशूट में इस तरह मस्ती करते नजर आए भारतीय खिलाड़ी
IND vs SA T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज आज (9 जून) से शुरू हो रही है.
IND vs SA 1st T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीमें टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भिड़ने को तैयार हैं. अब से कुछ ही देर में दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मैच से पहले BCCI ने टीम इंडिया (Team India) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ी फोटोशूट कराते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में सबसे पहले टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत दिखाई देते हैं. उनके बाद उप कप्तान हार्दिक पांड्या और फिर दिनेश कार्तिक दिखाई देते हैं. IPL में अपनी तेज गेंदबाजी से खलबली मचाने वाले उमरान मलिक भी इस दौरान नजर आते हैं. सभी खिलाड़ी टीम इंडिया की जर्सी में फोटोशूट कराते वक्त मस्तीभरे मूड में दिखाई देते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
Lights, camera & action! 📸 📸
— BCCI (@BCCI) June 9, 2022
Some Behind The Scenes fun from #TeamIndia's headshots shoot! 😎 👌#INDvSA | @Paytm pic.twitter.com/Vq9H9G19Qa
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
सीरीज शुरू होने के ठीक एक दिन पहले भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल और स्पिनर कुलदीप यादव चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं हार्दिक पांड्या उप कप्तान बनाए गए हैं. केएल राहुल के बाहर होने के बाद संभव है कि टीम इंडिया रुतुराज गायकवाड़ को सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल करे. वहीं कुलदीप यादव के बाहर होने से अक्षर पटेल के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की पूरी-पूरी संभावना है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋषभ पंत (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक.
यह भी पढ़ें..
Virat Kohli: इंस्टाग्राम पर भी किंग बने कोहली, 20 करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय