WPL 2024: बैंगलोर और दिल्ली में खेला जाएगा वीमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीज़न, रिपोर्ट में सामने आई अहम जानकारी
Womens Premier League 2024: इस साल खेले जाने वाले वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 को लेकर अहम जानकारी सामने आई है, जिसमें बताया गया कि इस बार टूर्नामेंट बैंगलोर और दिल्ली की मेज़बानी में खेला जाएगा.
![WPL 2024: बैंगलोर और दिल्ली में खेला जाएगा वीमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीज़न, रिपोर्ट में सामने आई अहम जानकारी BCCI shortlist Bengaluru and Delhi as venue for Womens Premier League 2024 reports WPL 2024: बैंगलोर और दिल्ली में खेला जाएगा वीमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीज़न, रिपोर्ट में सामने आई अहम जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/12/7819aeda4b2717265cf3289bfee66da71705061766005582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Womens Premier League 2024 Venue: वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL) को लेकर अहम जानकारी सामने आई है. महिला प्रीमियर लीग का पहला सीज़न यानी डब्ल्यूपीएल 2023 मुंबई की मेज़बानी में खेला गया था. टूर्नामेंट के सभी 22 मुकाबले मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम और नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेले गए थे. लेकिन अब, मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक टूर्नामेंट का दूसरा सीज़न बैंगलोर और दिल्ली की मेज़बानी में खेला जाएगा.
'ईएसपीएनक्रिकइंफो' की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दिल्ली और बैंगलोर को डब्ल्यूपीएल 2024 होस्ट करने के लिए वेन्यू के रूप में चुना है. रिपोर्ट में बताया गया कि बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के लिए 22 फरवरी से 17 मार्च के बीच की विंडो तय की है. टूर्नामेंट का पहला चरण बैंगलोर में खेला जाएगा. इसके अलावा नॉकआउट्स मुकाबलों को मिलाकर टूर्नामेंट का दूसर चरण दिल्ली की मेज़बानी में होगा.
पहले सीज़न में मुंबई इंडियंस बनी थी चैंपियन
डब्ल्यूपीएल की शुरुआत पिछले साल यानी 2023 से हुई थी. पहले सीज़न में कुल पांच टीमों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. टूर्नामेंट का दूसरा सीज़न भी पांच टीमों के बीच खेला जाएगा. पहले सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें फाइनल में पहुंची थी.
मुंबई ने दिल्ली को खिताबी मुकाबले 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था. ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का का फैसला किया था और 20 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन ही स्कोर कर सकी थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 19.3 ओवर में 3 विकेट पर जीत अपने नाम कर ली थी. फाइनल में मुंबई के लिए नैट स्किवर-ब्रंट ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 55 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 60* रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 39 गेंदों में 5 चौकों का सहारा लेते हुए 37 रन बनाए थे. मुंबई के लिए इस्सी वोंग और हीली मैथ्यूज ने कमाल करते हुए 3-3 विकेट अपने नाम किए थे. इसके अलावा मेली केर ने 2 विकेट चटकाए थे.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)