BCCI Selection Committee: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में इन दिनों बदलाव की हवा चल रही है. 18 अक्टूबर को हुई 91वीं वार्षिक जनरल मीटिंग में कई बदलाव किए गए, जिसमें सबसे बड़ा बदलाव अध्यक्ष पद का रहा. सौरव गांगुली की जगह पूर्व भारतीय खिलाड़ी रोजर बिन्नी को बीसीसीआई का अध्यक्ष चुना गया. वहीं, अब एक और बड़ी खबर सामने निकलकर आई है कि बीसीसीआई जल्द ही सीनियर चयन समिति में भी बदलाव करेगा.
खतरे में चेतन शर्मा का भविष्य
मौजूदा वक़्त में चेतन शर्मा राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष हैं. चेतन शर्मा को लेकर जल्द बदलाव किया जा सकता है. चेतन शर्मा का भविष्य टी20 वर्ल्ड कप 2022 पर निर्भर करेगा. विश्व कप में टीम का अच्छा परफॉर्मेंस चेतन शर्मा के लिए फायदेमंद होगा. हालांकि, नई क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) के चयन तक चेतन शर्मा सुरक्षित हैं.
बीसीसीआई के अधिकारी चेतन शर्मा को लेकर बात करते हुए कहा, “चेतन शर्मा को लेकर बहुत कुछ इस बात पर निर्भर होगा कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में किस तरह परफॉर्म करती है. बोर्ड में मौजूद अधिक्तर लोग चेतन शर्मा से खुश हैं. बीसीसीआई की नई क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) आ जाने तक चेतन शर्मा अपने पद पर सुरक्षित हैं.”
देबाशीष मोहंती का पद छोड़ना तय
वहीं, चयन समिति में मौजूद सदस्य देबाशीष मोहंती को आने वाले कुछ महीनों में अपने पद का त्याग करना होगा. देबाशीष मोहंती चयन समिति में चार साल पूरे कर लेंगे. बता दें कि देबाशीष मोहंती को पहले जूनियर चयन समिति का हिस्सा बनाया गया था. इसके बाद उन्हें सीनियर चयन समिति में शामिल कर लिया गया था.
बीसीसीआई अधिकारी ने देबाशीष मोहंती के बारे में कहा, “जो नियम अभय कुरुविला पर लागू हुआ था, वही नियम देबाशीष मोहंती पर भी लगाया जाएगा. देबाशीष मोहंती को साल 2019 में सीओए द्वारा जूनियर पैनल में शामिल किया गया था. इसके बाद देवांग गांधी का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद उन्हें सीनियर चयन समिति में शामिल कर लिया गया था.”
ये भी पढ़ें...