(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारतीय क्रिकेट टीम की तस्वीर बदल सकते हैं धोनी, बीसीसीआई बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए करेगा संपर्क
MS Dhoni Indian Team: पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की एक बार फिर से भारतीय टीम में वापसी की तैयारियां शुरू हो गई हैं.
MS Dhoni Indian Team: पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की एक बार फिर से भारतीय टीम में वापसी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जल्द ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) धोनी को टीम के साथ स्थाई रूप से काम करने के लिए न्यौता भेजने वाली है. ऐसा माना जा रहा है कि अगले इंडियन प्रीमियर लीग सीजन के बाद धोनी क्रिकेट से संन्यास लेंगे और बीसीसीआई इस मौके को किसी हाल में गंवाना नहीं चाहती है.
धोनी का भारतीय टीम के साथ काम कुछ अलग तरीके का होगा. उन्हें केवल टी20 टीम की कमान सौंपी जा सकती है और उसमें भी कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों के साथ उन्हें काम करना होगा. कुल मिलाकर उनका काम डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट जैसा होगा. पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी को भारतीय टीम का मेंटोर बनाया गया था, लेकिन टीम पहले राउंड से बाहर हुई थी. हालांकि, यह साफ है कि यदि किसी को एक या दो हफ्ते का समय मिलेगा तो वह किसी टीम को बदल नहीं सकता है. यदि धोनी को स्थाई पद मिला तो निश्चित रूप से वह टीम की दशा बदल सकते हैं.
हेड कोच का भार काम करना चाहती है बीसीसीआई
वर्तमान समय में काफी ज्यादा क्रिकेट खेली जा रही है और खिलाड़ी तीनो फॉर्मेट में खेलने से परहेज करते दिख रहे हैं. यदि किसी टीम के पास तीनों फॉर्मेट के लिए एक हेड कोच है तो उसके पास कोई विकल्प नहीं बचता. बीसीसीआई इसी चीज को ध्यान में रखते हुए राहुल द्रविड़ का भार कम करना चाहती है. टी20 क्रिकेट में धोनी की समझ काफी अधिक है और बोर्ड उसका ही इस्तेमाल करना चाहती है.
धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ब्रेन के तौर पर जाना जाता है. धोनी के कप्तान रहते हुए ही भारत दुनिया की सबसे बेहतरीन क्रिकेट टीम होने का दंभ भर पाया. धोनी की अगुवाई में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे खिताब जीते. इतना ही नहीं उनकी कप्तानी में ही टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में पहली बार नंबर वन टीम बनी थी. बीसीसीआई को उम्मीद है कि धोनी की बड़ी जिम्मेदारी संभालने के बाद भारत का खिताब का सूखा खत्म हो सकता है.
यह भी पढ़ें: