भारत में कोविड 19 की वजह से हुए खराब हालात के मद्देनज़र भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही है. बीसीसीआई के पास इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी का अधिकार है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माइक हसी का मानना है कि भारत में इस साल वर्ल्ड कप का आयोजन मुमकिन दिखाई नहीं देता है. हसी ने भारत के बजाए यूएई को वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए बेहतर विकल्प बताए है.


माइक हसी हाल ही में स्थगित किए गए आईपीएल सीजन 14 का हिस्सा थे. हसी सीएसके के बल्लेबाजी कोच के तौर पर टूर्नामेंट से जुड़े हुए थे. लेकिन वह टूर्नामेंट के दौरान कोरोना वायरस का शिकार हो गए. हसी के कोविड 19 से संक्रमित होने के बाद ही आईपीएल 14 को स्थगित करने का फैसला लिया गया था.


बीसीसीआई ने इस साल वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए 9 वेन्यू चुने हैं. पहले संभावना थी कि बीसीसीआई इंडिया में वर्ल्ड कप का सफल आयोजन करवाने में कामयाब हो सकता है. देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने वर्ल्ड कप होने की संभावना को गहरी चोट पहुंचाई है. इसके अलावा आईपीएल में बायो बबल ब्रेक होने की वजह से भी विदेशी खिलाड़ियों भारत में खेलने को लेकर ज्यादा सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. 


जुलाई में हो सकता है बड़ा फैसला


हसी ने कहा, ''भारत में टूर्नामेंट खेलना बेहद ही मुश्किल होगा. आईपीएल में 8 टीमें थी. वर्ल्ड कप में तो टीमों की संख्या में भी इजाफा होगा और वेन्यू भी बढ़ जाएंगे. इन दोनों ही बातों से कोरोना का खतरा बढ़ने की आशंका है.''


हसी ने यूएई को वर्ल्ड कप के लिए बेहतर विकल्प बताया है. हसी ने कहा, ''यूएई या फिर किसी और देश में वर्ल्ड कप का आयोजन ज्यादा अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. दुनियाभर में अगले कुछ महीनों में बहुत सारे क्रिकेट टूर्नामेंट खेले जाने हैं. इसलिए इंडिया में सिर्फ वर्ल्ड कप खेलने के लिए जाना खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं होगा.''


बता दें कि आईसीसी भारत की स्थिति पर नज़र बनाए हुए है. यूएई को पहले ही बैकअप वेन्यू के तौर पर रखा गया है. जुलाई में होने वाली आईसीसी की कॉन्फ्रेंस में वर्ल्ड कप को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.


कैमरून ग्रीन को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया झटका, वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम से हुई छुट्टी