(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2024: आईपीएल को फिर से मिलेगी दुबई में पनाह, बीसीसीआई लेने जा रही है अहम फैसला
Indian Premier League 2024: आईपीएल 2024 यानी टूर्नामेंट के 17वें सीज़न को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. टूर्नामेंट एक बार दुबई की पनाह में जा सकता है.
Indian Premier League: आईपीएल 2024 से पहले ऑक्शन होना है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुबई को लेकर विचार में है. दुबई की सरज़मीं पर आईपीएल के पहले ही कई मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब वहां ऑक्शन को लेकर विचार किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मानें तो इस बार दुबई में आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लग सकती है.
‘क्रिकबज’ की रिपोर्ट के मुताबाकि, बीसीसीआई ने आक्शन की तारीखों को कम करके 15 से 19 दिसंबर के बीच कर दिया है. वहीं आईपीएल से कुछ दिन पहले महिला आईपीएल यानी विमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन होंगे. विमेंस प्रीमियर लीग की संभावित तारीख 9 दिसंबर हो सकती है. वहीं महिला टूर्नामेंट के लिए अभी वेन्यू पर कोई मोहर नहीं लगी है, लेकिन इसके भारत में ही होने की उम्मीद है. टूर्नामेंट का पिछला और पहला सीज़न मुंबई में खेला गया था, जिसमें डीवाई पाटिल और ब्रेबॉर्न स्टेडियम में शामिल थे.
वहीं आईपीएल 2024 के ऑक्शन की बात करें तो अभी फ्रेंचाइज़ी को कोई आधिकारिक नॉटिफिकेशन नहीं भेजा गया है, लेकिन रिपोर्ट के हिसाब से वेन्यू दुबई होने की संभावना है. इससे पहल 2023 में खेले गए आईपीएल को लेकर बताया गया था कि ऑक्शन तुर्की के इस्तांबुल होने थे, लेकिन अंत में ऑक्शन कोचि में हुआ था.
फरवरी में शुरू हो सकता है विमेंस प्रीमियर लीग
हालांकि अभी तक बीसीसीआई की ओर से विमेंस प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइज़ी को तारीख और वेन्यू को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन टूर्नामेंट के फरवरी में शुरू होने की उम्मीद है क्योंकि आधी जनवरी तक महिला भारतीय टीम अंतर्राष्ट्रीय मैचों में व्यस्त रहेगी.
खुली हैं ट्रेडिंग विंडो
बता दें कि आईपीएल 2024 के लिए ट्रेडिंग विंडो खुली है. टीमें खिलाड़ियों को एक्सचेंज के ज़रिए ट्रेड कर सकती हैं हालांकि अभी तक किसी भी खिलाड़ी के ट्रेड होने की खबर सामने नहीं आई है. गौरतलब है कि ट्रेडिंग के ज़रिए टीमें खिलाड़ियों की अदला-बदली करती हैं.
ये भी पढ़ें...