BCCI Central Contracts List: भारतीय क्रिकेटरों के लिए बीसीसीआई जल्द ही सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान करेगा. बीसीसीआई का यह सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट अगले पांच साल के लिए होगा. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में रोहित शर्मा समेत बाकी खिलाड़ियों के पैसे तकरीबन 10-20 फीसदी तक बढ़ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई को मीडिया राइट्स के जरिए काफी मुनाफा हुआ है. इस वजह से खिलाड़ियों के पैसे बढ़ने तकरीबन तय माने जा रहे हैं.


आखिरी बार तकरीबन पांच साल पहले बढ़े थे पैसे


दरअसल, पिछले दो साल के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पहले के मुकाबले ज्यादा मैच खेले, लेकिन बीसीसीआई की तरफ से पैसे नहीं बढ़े. इस दौरान आईपीएल में लखनऊ सुपर जॉइंट्स और गुजरात टाइटंस के तौर पर दो नई टीमें जुड़ी, इससे बीसीसीआई को भारी मुनाफा हुआ. इससे पहले साल 2017-18 में बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के पैसे बढ़ाए थे. इस दौरान सभी फॉर्मेट में खेलने वाले ग्रेड-ए खिलाड़ियों के लिए 7 करोड़ रूपए की राशि तय की गई थी. जबकि इसके अलावा ग्रेड के आधार पर क्रमशः 5 करोड़, 3 करोड़ और 1 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया था.


इन खिलाड़ियों के पैसे बढ़ने तय


वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई की न्यू सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को फायदा होगा. फिलहाल, बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेटरों को 4 ग्रेड में रखा है. इस ग्रेड के आधार पर पैसे मिल रहे हैं.


बीसीसीआई की मौजूदा सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट-


A+ Grade (7 करोड़ रूपए) विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा


A Grade (5 करोड़ रूपए) रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद शमी


B Grade (3 करोड़ रूपए) चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या


C Grade (1 करोड़ रूपए) शिखर धवन, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव और मयंक अग्रवाल


ये भी पढ़ें-


Watch: अश्विन को स्टंप करने से पहले बांग्लादेशी विकेटकीपर की इस हरकत से फैंस हुए खफा, सुनाई खरी- खोटी


IND vs BAN Live Score 1st Test 2nd Day: कुलदीप यादव ने शाकिब अल हसन को किया आउट, बांग्लादेश की आधी टीम लौटी पवेलियन