भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईसीसी टूर्नामेंट्स की मेजबानी हासिल करने के लिए बड़ा दांव लगाने की तैयारी में है. बीसीसीआई ने साल 2024 से 2032 के बीच खेले जाने तीन ग्लोबल टूर्नामेंट की मेजबानी पर दावा पेश करने का फैसला किया है. रविवार को बीसीसीआई की हाई लेवल की मीटिंग में यह फैसला लिया गया. 


बीसीसीआई ने चैंपियन्स ट्राफी, एक टी20 विश्व कप और एक वनडे विश्व कप की मेजबानी के लिये बोली लगाने का फैसला किया है. बीसीसीआई ने कहा, ''हां, हम 2025 में चैंपियन्स ट्राफी के अलावा 2028 में होने वाले टी20 विश्व कप और 2031 में होने वाले वनडे विश्व कप की मेजबानी के लिये दावा पेश करेंगे. शीर्ष परिषद इस पर सैद्धांतिक तौर पर सहमत है.''


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने हाल में घोषणा की थी कि 2024 से 2032 के क्रिकेट टूर्नामेंट्स में चैंपियन्स ट्राफी को शामिल किया जाएगा. बता दें कि 2017 के बाद से आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी का आयोजन नहीं हुआ है. आईसीसी ने 2017 में चैंपियन्स ट्रॉफी टूर्नामेंट को बंद करने का एलान किया था. लेकिन अब इसकी दोबारा वापसी होने जा रही है. आईसीसी की कोशिश 2024 से 2032 के बीच हर साल कम से कम एक ग्लोबल टूर्नामेंट करवाने की है.


रणजी ट्रॉफी पर भी हुई चर्चा


बीसीसीआई की हाई लेवल मीटिंग में ग्लोबल टूर्नामेंट के अलावा घरेलू टूर्नामेंट पर भी चर्चा हुई. बीसीसीआई ने पिछले सत्र में रणजी ट्राफी रद्द होने के कारण घरेलू खिलाड़ियों के मुआवजे के तौर तरीकों को तय करने के लिये 10 सदस्यों समिति गठित करने का भी निर्णय किया.


बता दें बीसीसीआई के पास अगले तीन में से दो वर्ल्ड कप की मेजबानी का अधिकार है. इस साल टी20 वर्ल्ड कप होस्ट करने के अलावा बीसीसीआई 2023 वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भी करेगा. कोरोना वायरस की बीसीसीआई को इंडिया की बजाए यूएई में टी20 वर्ल्ड करवाना पड़ सकता है.


IND Vs NZ: इशांत शर्मा ने इंग्लैंड की धरती पर रचा इतिहास, कपिल देव का बेहद ही खास रिकॉर्ड तोड़ा