नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पुरुष और महिला क्रिकेट टीम की चयन समिति के सदस्यों को अच्छी टीम के चुनाव के लिए इनाम देगा. दोनों टीमों की चयन समिति के हर एक सदस्य को 15-15 लाख रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा. प्रशासकों की समिति और बोर्ड के अधिकारियों ने एक बैठक में इस बात का ऐलान किया.
भारतीय टीम की पूर्व कप्तान और सीओए की सदस्य डियाना इडुल्जी ने कहा, "चयन समिति के सदस्यों को अच्छी टीम के चुनाव के लिए सम्मानित किया जा रहा है."
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की चयन समिति की अध्यक्षता एम.एस.के प्रसाद कर रहे हैं. इसमें सारनदीप सिंह और देवांग गांधी शामिल हैं. इन्होंने जिस टीम को चुना था उसने पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
पिछले 12 महीने के समय में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में जीत हासिल की है. इसके बाद, हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भी भारत ने 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
महिला क्रिकेट टीम की चयन समिति की अध्यक्षता हेमलता काला कर रही हैं. उनके साथ इस समिति में लोपामुद्रा बनर्जी और शशी गुप्ता शामिल हैं. इस चयन समिति ने जो टीम चुनी, उसने एशिया कप और चार देशों (दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, भारत) के टूर्नामेंट में भी जीत हासिल की थी. इसके अलावा, टीम ने आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के फाइनल में भी जगह बनाई थी.