सौजन्य: IPL (BCCI)
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग का दसवां सीजन समाप्त हो गया है. इस साल वीवो आईपीएल का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और पुणे सुपरजाएंट के बीच खेला गया. फाइनल में मुंबई ने पुणे को सिर्फ एक रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.
आईपीएल के खत्म होने के बाद अब इस टूर्नामेंट को नया स्पॉन्सर मिलेगा. बीसीसीआई अगले सीजन की स्पॉन्सरशिप के लिए आज से टेंडर प्रोसेस शुरू करेगा. इस बार आईपीएल की स्पॉन्सरशिप जिसको भी मिलेगी वो पांच सालों तक इस टूर्नामेंट के टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर आईपीएल से जुड़ जाएगा.
सीजन-10 के खत्म होने के साथ ही आईपीएल से वीवो का साथ भी खत्म हो गया है. नए टेंडर जारी होने के बाद आईपीएल की स्पॉन्सरशिप उसको मिलेगी जो बोली लगाने में सबसे आगे होगा.
आपको बता दें कि नए स्पॉन्सरशिप को लेकर आईपीएल की एडमिनिस्ट्रेटिव कमेटी मंजूरी दे चुकी है. इसके अलावा मीडिया राइट्स के टेंडर 17 जुलाई को जारी किए जाएंगे.