Sanju Samson: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होंगे संजू सैमसन! वनडे करियर पर मंडरा रहा है खतरा; BCCI करेगी जांच
IND vs ENG: संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए विकेटकीपर के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन अब इस बल्लेबाज की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इंग्लैंड सीरीज के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी से पत्ता कट सकता है.

Sanju Samson, Vijay Hazare Trophy: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. हालांकि, अब तक वनडे सीरीज के लिए खिलाड़ियों के नामों का ऐलान नहीं किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई वनडे सीरीज के लिए जल्द मीटिंग कर सकती है, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. अब तक संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए विकेटकीपर के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन अब इस विकेटकीपर बल्लेबाज की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इंग्लैंड सीरीज के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी से पत्ता कट सकता है.
संजू सैमसन के कदम से खासे निराश है बीसीसीआई
संजू सैमसन ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया. इस कदम से बीसीसीआई काफी नाराज है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई पूरे मामले की जांच पड़ताल करना चाहती है. बीसीसीआई चाहती है कि अब टीम इंडिया के खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट को अहमियत दें. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन से कहा था कि वो विजय हजारे ट्रॉफी की तैयारी के लिए कैंप में नहीं आ सकेंगे. इसके बाद केसीए ने उन्हें टूर्नामेंट से ड्रॉप कर दिया, जिसे लेकर विवाद बढ़ गया. दरअसल पिछले लंबे समय से संजू सैमसन और केरल क्रिकेट एसोसिएशन के बीच विवाद चल रहा है.
अब संजू सैमसन के पास विकल्प क्या है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई सिलेक्टर्स संजू सैमसन से विजय हजारे ट्रॉफी को मिस करने के पीछे सही कारण जानना चाहेंगे. अगर वो इसमें नाकाम रहे तो आने वाले वनडे मुकाबलों के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी. बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा कि ‘सैमसन का केसीए के साथ लंब समय से विवाद है. लेकिन ऐसा नहीं हो सकता कि इसकी वजह से वो घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लें. उन्हें गलतफहमियों को ठीक करके खेलना होगा. उन्होंने घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी हिस्सा लिया था.’
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

