साल 2018 में भले ही भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक बनी हुई है. लेकिन उसके खिलाड़ियों ने विदेशी सरज़मीं पर अब तक वैसा प्रदर्शन नहीं किया है जिसकी उम्मीद उससे की जाती है. लाल गेंद के क्रिकेट में भारत को पहले दक्षिण अफ्रीका और अब इंग्लैंड के घर में मिली हार के बाद ये सवाल भी उठने शुरु हो गए हैं कि क्या भारतीय टीम सिर्फ घर की ही शेर है.


भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने विदेशों में सीरीज़ की शुरुआत से पहले ज्यादा प्रेक्टिस मैच की मांग उठाई थी. जिसे लेकर बीसीसीआई ने कोई स्थिती अब तक स्पष्ट नहीं की थी. लेकिन अब मीडियो रिपोर्ट्स में आ रही खबरों की माने तो बीसीसीआई ने विदेशों दौरे से पहले टीम के खिलाड़ियों को पूरी प्रेक्टिस देने के लिए एक रास्ता खोज निकाला.


जी हां, नवंबर महीने शुरु होने जा रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ इंडिया ए टीम के साथ न्यूज़ीलैंड का दौरा करेंगे. जिससे की उन्हें दौरे से पहले वहां की परिस्थितियों और मौसम के हिसाब से खुद को डालने का मौका मिल सके.


भारतीय टीम कल से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ का आगाज़ करने जा रही है. जिसका अंत 16 अक्टूबर तक हो जाएगा. इस सीरीज़ के बाद भारत की ए टीम न्यूज़ीलैंड में दो चार-दिवसीय मैच खेलेगी. खबरों के मुताबिक चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्ये रहाणे, करूण नायर, मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ इस टीम का हिस्सा हो सकते हैं.


कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा को भी न्यूज़ीलैंड में ए टीम के साथ भेजने पर विचार किया जा रहा है.


भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा नवंबर महीने में शुरु होगा. जहां पर भारत पहले टी20 सीरीज़ खेलेगा. इसके बाद 6 दिसम्बर से दोनों देशों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ शुरु होगी.


दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में कम प्रेक्टिस मैचों का खामियाज़ा टीम इंडिया भुगत चुकी है. जिसके बाद अब भारतीय टीम मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलिया दौरे के लेकर किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती.