Indian Cricket Team Coach: इस वर्ल्ड कप के बाद बतौर कोच राहुल द्रविड़ अपना कार्यकाल पूरा कर लेंगे. राहुल द्रविड़ को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद रवि शास्त्री की जगह कोच बनाया गया था. भारतीय टीम के कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल 2 साल का है, जो वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो जाएगा. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप फाइनल राहुल द्रविड़ के लिए बतौर कोच आखिरी मैच साबित हो सकता है. यानि, वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के कोच नहीं होंगे.
तो वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ की छुट्टी तय है...
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक राहुल द्रविड़ के साथ बीसीसीआई ने नए अनुबंध संबंधित कोई बात नहीं की है. ऐसा कहा जा रहा है कि राहुल द्रविड़ और बाकी सपोर्ट स्टाफ को लेकर बीसीसीआई के अंदर अलग-अलग राय है. दरअसल, राहुल द्रविड़ की कोचिंग स्टाइल से बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों को शुरूआत में आपत्ति थी, लेकिन अब भारतीय टीम के हालिया प्रदर्शन के बाद नजरिया बदल गया है. साथ ही कहा जा रहा है कि राहुल द्रविड़ के कार्यकाल पर सस्पेंस है, लेकिन बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप का अनुबंध बढ़ाया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण होंगे कोच
वहीं, इस वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें विशाखापत्तनम आमने-सामने होगी. इस सीरीज में राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण बतौर कोच नजर आएंगे. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई राहुल द्रविड़ के कार्यकाल पर क्या फैसला लेती है.
ये भी पढ़ें-