घरेलू हिंसा मामले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ जारी हुए गिरफ्तारी वारंट को लेकर बीसीसीआई शमी के वकील से बात कर सकता है. कोलकाता की एक अदालत ने सोमवार को शमी की पत्नी हसीन जहां द्वारा दायर घरेलू हिंसा के मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है.


बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि, ‘‘हमें स्थिति की जानकारी है और सबसे पहले हम मंगलवार को शमी के वकील से बात करेंगे. हम इस मामले में पूरा अपडेट चाहते हैं. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत से पहले शमी से बात की. हमें किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की जरूरत है.’’


उन्होंने कहा, ‘‘इस समय हम इस पर निर्भर हैं कि शमी का वकील हमें क्या जानकारी देता है. कुछ दिनों में चयनकर्ताओं को बताना पड़ेगा कि शमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेगा या नहीं.’’


शमी और उनकी पत्नी के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है. शमी पर उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा, बेवफाई और मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए थे जिसके कारण बीसीसीआई ने कुछ समय के लिए उनका सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट भी रोक दिया था.


बीसीसीआई की जांच में पाक साफ पाए जाने के बाद उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट दिया गया.


सोमवार को हालांकि अलीपुर अदालत ने शमी को 15 दिन के भीतर सरेंडर करने को कहा क्योंकि पुलिस के आरोप पत्र दाखिल करने के बाद बार-बार समन जारी होने के बावजूद वह कोर्ट में पेश नहीं हुए.


शमी फिलहाल भारत और वेस्टइंडीज के बीच जमैका के किंगस्टन में दूसरे और अंतिम टेस्ट में खेल रहे हैं.