(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BCCI का बड़ा फैसला, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल हुए ये दो युवा खिलाड़ी, एक है ऑलराउंडर
IND vs WI: भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच आगामी 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें T20 सीरीज भी खेलेंगी.
BCCI News: भारत (IND) और वेस्टइंडीज (WI) के बीच वनडे सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लिया है. बीसीसीआई ने कोविड संक्रमण को देखते हुए युवा खिलाड़ी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और साई किशोर (Sai Kishore) को स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर टीम में जोड़ने का फैसला किया है. यह दोनों खिलाड़ी भी टीम इंडिया के साथ बायो बबल का हिस्सा रहेंगे. अगर जरूरत पड़ी तो इनको वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतारा जा सकता है. दोनों ही खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोर चुके हैं.
युवा बल्लेबाज शाहरुख खान और स्पिनर रवि श्रीनिवास साई किशोर वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी 6 मैचों की सीमित ओवरों की सीरीज के लिए रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में भारतीय टीम से जुड़ेंगे. शाहरुख और साई किशोर ने नेशनल लेवल पर तमिलनाडु की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई थी. कोविड-19 संक्रमण के खतरे को देखते हुए दोनों को एहतियात के तौर पर टीम से जोड़ा गया है. मुख्य टीम का कोई खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान अगर कोविड पॉजिटिव मिला, तो इन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए एक न्यूज़ एजेंसी से कहा, ‘‘ हां, वेस्टइंडीज सीरीज के लिए शाहरुख और साई किशोर को ‘स्टैंड बाई’ के तौर पर बुलाया गया है. वे मुख्य टीम के खिलाड़ियों के साथ बायो-बबल में भी प्रवेश करेंगे.’’
साई किशोर पिछले साल कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में श्रीलंका के दौरे पर गई भारतीय टीम में नेट गेंदबाजों के समूह का हिस्सा थे. वह दूसरी बार राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन रहे हैं. शाहरुख पिछले कुछ समय से मुख्य टीम में जगह बनाने की दौड़ में बने हुए हैं. इस सत्र में कर्नाटक के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस मैच में साई किशोर ने भी 3 विकेट लिये थे.
कब खेली जाएगी वनडे और टी20 सीरीज?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी, दूसरा वनडे 9 फरवरी और तीसरा मैच 11 फरवरी को खेला जाएगा. सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे. इसके बाद पहला टी-20 मुकाबला 16 फरवरी को खेला जाएगा. दूसरा मैच 18 फरवरी और तीसरा मैच 20 फरवरी को होगा. सीरीज के सभी मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाएंगे.
Watch: चिम्पैंजी के सिर चढ़ा योगा का खुमार, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी